हार-जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपीयों को भोपाल क्राईम ब्रांच ने दबोचा
52 ताश के पत्ते एवं 55,700 रुपये जप्त
होटल गंगा पैलेस, थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ।
कानूनी कार्रवाई: 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी ।
मौके से 8 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, सभी ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगा रहे थे ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी एंव श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी द्वारा आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
घटना का विवरण– विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि होटल गंगा पैलेस छत थाना कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग ताश पत्तों पर अवैध रूप से हार जीत का दांव लगाकर रूपयों पैसों से जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान होटल गंगा पैलेस थाना कोतवाली क्षेत्र पहुंचा जहां होटल के चौथी मंजिल के छत पर 8 लोग ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाते मिले जिन्हें हमराही स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़कर जिनके पास एवं फड़ से ताश पत्ते मिले जो आरोपियों के नाम पते क्रमशः (1) सुभाष कोरी पिता स्व. श्री मिठ्ठन कोरी उम्र 44 साल निवासी म. नं. 224, शारदा नगर, लांबा बेड़ा, थाना निशातपुरा भोपाल (2) लालचद रतनानी पिता श्री गुडूलाल रतनानी उम्र 55 साल निवासी म. नं. 1062, शिवाजी वार्ड, गांधीनगर, भोपाल (3) बाबू शेख पिता शेख मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी म. नं. 33 मुस्लिम केम्प नं. 12 बैरागढ़ भोपाल (4) सिराज खान उर्फ पत्ती पिता श्री जम्मू खान उम्र 42 साल निवासी म. नं. 06 हाईस्कूल के पीछे, गांधीनगर (5) मुजू उर्फ चड्चा पिता मोह. मुशीर पिता उम्र 55 साल निवासी गुड्डु भाई का मकान, हरी मजार के पास, थाना निशातपुरा, भोपाल (6) जीतेन्द्र रैक्वार पिता श्री छोटेलाल उम्र 44 साल निवासी मं. नं. 28 टीलाजमालपुरा भोपाल (7) आरिफ खान पिता अनवर खान उम्र 36 साल निवासी एलआईजी-7 टीलाजमालपुरा भोपाल (8) मोह. वशीम पिता हबीब खान उम्र 40 साल निवासी म. नं. 69, पारस नगर, गांधीनगर, भोपाल उक्त सभी जुआरियों के पास से कुल राशि 55,700/- रूपये एवं फड़ से 52 ताश के पत्ते मिलने पर उपस्थित लोगों से जुआ खेलने के संबंध में वैधता लायसेंस चाहा गया जो कोई लायसेंस नहीं होना बताये बाद आरोपीगण की कृत्य 13 जुआ एक्ट का पाया जाने पर आरोपीगण के विरूध्द अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगणों की जानकारी-
आपराधिक रिकार्ड
क्र नाम आरोपी पता पूर्व आपराधिक रिकार्ड
1 सुभाष कोरी पिता स्व. श्री मिठ्ठन कोरी उम्र 44 साल निवासी म. नं. 224, शारदा नगर, लांबा बेड़ा थाना निशातपुरा भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
2 लालचद रतनानी पिता श्री गुडूलाल रतनानी उम्र 55 साल निवासी म. नं. 1062, शिवाजी वार्ड, गांधीनगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
3 बाबू शेख पिता शेख मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी म. नं. 33 मुस्लिम केम्प नं. 12 बैरागढ़ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
4 सिराज खान उर्फ पत्ती पिता श्री जम्मू खान उम्र 42 साल निवासी म. नं. 06 हाईस्कूल के पीछे गांधीनगर Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
5 मुजू उर्फ चड्चा पिता मोह. मुशीर पिता उम्र 55 साल निवासी गुड्डु भाई का मकान हरी मजार के पास, थाना निशातपुरा Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
6 जीतेन्द्र रैक्वार पिता श्री छोटेलाल उम्र 44 साल निवासी मं. नं. 28 टीलाजमालपुरा भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
7-आरिफ खान पिता अनवर खान उम्र 36 साल निवासी एलआईजी-7 टीलाजमालपुरा भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
8- मोह. वशीम पिता हबीब खान उम्र 40 साल निवासी म. नं. 69, पारस नगर, गांधीनगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
सराहनीय भूमिका – कार्य, उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह यादव उनि, जशवत सिंह, सउनि जुबेर खान, प्रआर. दिलीप बाक्सर, प्रआर. कुशलपाल, प्रआर कुंवर बहादुर, प्रआर. अरविंद राजपूत, आर. देवेन्द्र पलोदिया, आर. महावीर सिंह एवं आर. गौतम कुमार ।