‘‘ सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’
-नववर्ष सेलिब्रेशन यातायात पुलिस सुरक्षा एडवायजरी-
‘‘नववर्ष 2025’’ सेलिब्रेशन मनाने के लिए लोगों में अत्यन्त उत्साह रहेगा विशेष तौर पर युवा वर्ग शहर के ढाबों, होटलों, फार्म हाउस आदि में उक्त सेलीब्रेषन बडे़ उत्साह से मनाते है लेकिन वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। जैसे किः-
शराब पीकर वाहन चलाना ।
अत्यन्त ओव्हर स्पीड में वाहन चलाना।
यातायात सिग्नंल का पालन न करना।
बिना हेलमेट लगाये दो-पहिया वाहन चलाना।
दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर चलना।
चार पहिया वाहन में बगैर सीटबैल्ट के यात्रा करना।
यातायात पुलिस भोपाल आप सभी से अनुरोध करती है कि आप ऐसी कोई भी गलती न करें, जिससे आपकी खुशियां मुरझा जायें। आप अपना नववर्ष मना कर सुरक्षित घर लोटे।
इन्ही बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा शहर के 40 स्थानों पर ब्रीथ एनालायजर एवं स्पीड रडार गन से वाहनों तथा वाहन चालकों की चैकिंग की जावेगी। शहर के बाहर से आने वाले मार्गो पर विषेष नगर रखी जावेगी।
अतः सुरक्षित वाहन चलाये और यातायात पुलिलस की कार्यवाही से बचें।
यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित रखनें में सहयोग करें ।
नगरीय यातायात पुलिस, भोपाल