दिनांक-29 फरवरी 2024 को समय दोपहर 15ः00 बजे से लालपरेड ग्राउण्ड में माननीय प्रधानमंत्री महोदय का राज्यस्तरीय वर्चुअल संबोधन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सवारी वाहन (बस) का मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
क मार्ग क्षमता
1 1 विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जिले से आने वाली बसे वाया पटेल नगर, पिपलानी चैराहा, प्रभात चैराहा सुभाष रेलवे ओवर ब्रिज, डीबी माॅल से दाहिने मुड़कर लालपरेड ग्राउण्ड के पीछे स्थित आईटीआई मैदान/जेल मुख्यालय परिसर में पार्किंग करेंगे। 250
22 सीहोर एवं राजगढ़, गुना, अषोक नगर जिले से आने वाली बसे लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक काॅलेज चैराहा, गांधीपार्क , राजभवन के सामने से एमव्हीएम मैदान में पार्क होगी। 250
33 होशंगाबाद, हरदा, बेतूल से आने वाली बसें वाया ग्यारह मील, आरआरएल तिराहा, सावरकर सेतु, बीजेपी कार्यालय, अर्जुन नगर चैराहा, 1250 चैराहा, लिंक रोड नम्बर 01, अंकुर स्कूल तिराहा होकर एम.एल.ए रेस्ट हाउस परिसर में पार्किंग होगी। 150
44 इन्दौर, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर से आने वाली बसे लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक काॅलेज चौराहा होकर रविन्द्र भवन परिसर में पार्क होगी। 150
5 भोपाल जिले के अनुभाग बैरसिया, हुजूर, स्थानीय षहर से आने वाली समस्त बस वाहन लाभार्थियों को रोशनपुरा पर उतारकर अटल पथ मार्ग पर पार्क होगें। 200
6 कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान बैंड स्कूल परिसर, आम बगिया में पार्किंग होगी। 700
7 दो पहिया वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान में हाॅर्स राईडिंग परिसर में होगी । 2000
कार्यक्रम के दौरान दोपहर 13ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
यातायात दबाव मार्गःः-
ऽ रोशनपुरा चैराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहंागीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
वैकपिक मार्गःः-
लोक परिवहन यान के लिए:ः-
ऽ टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
ऽ बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड आॅफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
;ठद्ध-ःः दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए:ः-
ऽ रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
नोट-लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों – डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायातपुलिसभोपाल