दिनांक-30 जनवरी 2024 को लाल परेड ग्राउण्ड में माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में 15 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रातः-10ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
-ःः प्रतिबंधित मार्गः-
लिली टाकीज चैराहा से लाल परेड मैदान की ओर, रोशनपुरा चैराहा से लाल परेड मैदान की ओर, पाॅलिटेक्निक चैराहा से लाल परेड मैदान की ओर, बाणगंगा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर एवं मछली घर से खटलापुरा, पीएचक्यू व सब्बन चौराहा की ओर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-ःःलोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्थाःः–
ऽ रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज की ओर एवं टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन(दो-पहिया, चार पहिया, एवं लोक परिवहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चौराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये या प्रभात चौराहे से 80 फिट रोड अशोका गार्डन होकर रेल्वे स्टेशन हमीदिया रोड होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे।
ऽ भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन(दो-पहिया, चार पहिया,एवं लोक परिवहन) भारत टाॅकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, डीबी माॅल, बोर्ड आॅफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे।
ऽ संगम तिराहा, भारत टाॅकीज रेल्वे ओव्हर ब्रिज, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेगें।
-ःः कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले (दो-पहिया एवं चार पहिया) वाहनों के मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:ः-
क्रं0 पार्किंग स्थल जिले की बस वाहन
01 एमव्हीएम कॉलेज ग्राउण्ड मे 200 बस जिला सीहोर से आष्टाए सीहोर अनुभाग के वाहन व्हाया रातीबडए नीलबडए स्मार्ट रोडए व्हीआईपी पार्कए पॉलिटेक्निक कॉलेजए गांधी पार्क होकर पार्किंग स्थल पर आ सकेगी ।
02 एमएलए गेस्ट हाउस के सामने 100 बस जिला होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन आरआरएल तिराहाए रेल्वे ओवर ब्रिजए मानसरोवरए 07 नंबरए सुभाष स्कूलए अर्जुन नगरए 1250ए अंकुर स्कूलए मालवीय नगर तिराहा होकर पार्किंग स्थल पहुँचेगें ।
03 पुरानी जेल 100 बस जिला विदिशा रायसेन की ओर से आने वाले वाहन जो रायसेन रोड से पटेल नगर चौराहा आयेगी वह पिपलानी पेट्रोल पंपए प्रभात चौराहाए रेल्वे ओवर ब्रिजए डीबीमालए जिला कोर्ट चौराहा से पुरानी जेल पहुँच सकेगीं ।
04 मोतीलाल नेहरु स्टेडियम कांच गेट के सामने 160 (चार पहिया) समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे ।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल