यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी इस भीषण गर्मी मे भी चैराहो तिराहो पर यातायात के सुचारु संचालन हेतु तेज धूप में भी ड्यूटीरत रहते है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त महोदय श्री हरि नारायणचारी मिश्रा के दिषा-निर्देषानुसार अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान तेज धूप से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखने हेतु जन सहयोग अंतर्गत 18-एवेन्यू बिल्र्डस बावडिया कला के सौजन्य से यातायात पुलिस को 25 बडे छाते उपलब्ध कराए गए। जिन्हे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विक्रम रघुवंषी तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री देवेन्द्र सिंह यादव एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री विजय दुबे की उपस्थिति में यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय एवं पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गर्मी के प्रकोप से ड्यूटी के दौरान स्वयं का बचाव करने हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये साथ ही यातायात के दबाव के समय चैराहो तिराहो पर उपस्थित रह कर यातायात के व्यवस्थित एवं सुचारु संचालन तथा यातायात नियमों के पालन हेतु आवष्यक कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित किया गया।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content