‘‘ सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा
Army Marathon Bhopal on the occasion of Army day कंल आयोजित मैराथन पर यातायात-डायवर्सन व पार्किग व्यवस्था
दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 06ः00 बजे से उक्त आर्मी मैराथन 2025 का आयोजन ‘‘द्रोणाचल’’ योद्धा स्थल एयरपोर्ट रोड़ मिलिट्री स्टेषन भोपाल में किया जाना प्रस्तावित हैं। मैराथन का मार्ग निम्नानुसार रहेगाः-
ऽ दौड़ 21.00 कि.मी- दौड प्रातः-06ः00 बजे योद्धा स्थल से प्रारम्भ होकर मेन गेट से सिंगार चैली, लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड, रेत घाट, पाॅलिटेक्निक चैराहा, बाण गंगा चैराहा, रोषन पुरा चैराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, प्लेटिनम प्लाजा अटलपथ से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
ऽ दौड 10 कि.मी.- दौड़ प्रातः-06ः30 बजे योद्धा स्थल से प्रारम्भ होकर मेन गेट से सिंगार चैली, लालघाटी चैराहा, व्हीआईपी रोड, कोहेफिजा रोटरी से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
ऽ दौड 05 कि.मी.- दौड़ प्रातः-07ः00 बजे से योद्धा स्थल से प्रारम्भ होकर मेन गेट से सिंगार चैली, दाता कालोनी, लालघाटी चैराहा से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
उपरोक्त दौड़ मार्ग को सुरक्षित रखने, कार्यक्रम में भाग लेने वाले धावकों को पार्किंग स्थल तक पहुॅचाने व आम यातायात/वाहनों को अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅचने के लिए निम्नानुसार- पार्किग, डायवर्सन की योजना रहेगीः-
ऽ कार्यक्रम स्थलः- मैराथन में भाग लेने वाले ‘‘योद्धा स्थल द्रोणांचल’’ तक पहुचने हेतु अपने रजिट्रेषन की हार्ड फाॅपी के साथ सभी ओर के मार्गों से आ सकेगे। दो-पहिया वाहन जौहरी फार्म हाउस योद्धा स्थाल के सामने, चार-पहिया वाहन स्टेंट हेंगर, नायरा पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग, बस वाहन ओल्ड एयरपोर्ट रोड हनुमान मंदिर के सामने पार्क होंगे।
आवष्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग
1. एयरपोर्ट पॅहुचने हेतु सामान्य रूप से एयरपोर्ट जाने के लिये सभी वाहन, भारी तथा मालवाहक वाहनों को छोड़कर प्लेटिनम प्लाजा से रोषनपुरा, बाणगंगा, पाॅलिटेक्निक चैराहा, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी चैराहा होकर एयरपोर्ट जा सकेंगें। विपरीत परिस्थिति में आवष्यकता पड़ने पर उक्त मार्ग केे स्थान पर लिलि चैराहा, हमीदिया रोड़, बस स्टेण्ड, जे.पी. ओव्हर ब्रिज, बेस्ट प्राईज, करोंद, गांधीनगर होकर जा सकेगें।
2. एयरपोर्ट/गांधीनगर से नये भोपाल, मुख्य बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन की ओर आने वाले वाहन- गांधीनगर फ्लाय ओव्हर ब्रिज के नीचे से नई जेल रोड, करोंद चैराहे, बेस्ट प्राईज से जेपी ओव्हर ब्रिज, हमीदिया रोड होकर नये शहर की ओर जा सकेगें।
3. इन्दौर की ओर- जो वाहन चालक अपने वाहन से इन्दौर की ओर जाना चाहते है वह मातामंदिर से डिपो, भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़ होकर आ-जा सकेंगें।
4. जो वाहन नये शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं वह वाहन लिंक रोड नम्बर 03, मैनिट चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे ।
5. प्लेटिनम प्लाजा से रोषनपुरा की ओर आने वाले वाहन माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा, जवाहर चैक होकर आवागमन कर सकेगें।
6. सभी प्रकार के भारी वाहन, बस वाहन, मध्यम मालवाहन वाहनों का दोड मार्ग पर आवागमन नही हो सकेगा। वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग उचित होगा।
7. किसी प्रकार के आकस्मिक वाहन एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड आदि का आवागमन समान्य रूप से होगा।
यात्री बसों के लिए आवागमन परिवर्तित मार्ग
व इंदौर, देवास की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टेण्ड तक आ-जा सकेंगी । लालघाटी फ्लाय ओव्हर से निकाल सकते है।
व राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चैराहा, खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टेण्ड तक आ-जा सकेंगी । लालघाटी फ्लाय ओव्हर से निकाल सकते है।
जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा ूींजेंच छव.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल
दिनांक-19 जनवरी 2025 को प्रातः-06ः00 बजे से 09ः00 बजे तक मैराथन मार्ग