संगठित रुप से सट्टा अंको पर हार- जीत का दाब लगाकर सट्टा खेल रहे 34 आरोपीयों को भोपाल क्राईम ब्रांच ने दबोचा, सट्टा पर्चिया एवं नगदी 25,750 रुपये एवं मोबाईल जप्त

 शाहजहांनाबाद मल्टी मे, में बड़े स्तर पर अवैध सट्टा खेलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ।

 कानूनी कार्रवाई: 3/4 सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी ।

 मौके से 02 महिलाये एवं 32 पुरुष कुल 34 आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया, सट्टा पर्चिया एवं नगदी 25,750 रुपये एवं मोबाईल तथा सट्टा सामग्री जप्त ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी एंव श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी द्वारा आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना का विवरण – मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कई माया सिंह नाम की महिला बडे स्तर पर अपने घर I-1 G-13 मल्टी शाहजहांनाबाद में सट्टा अंको पर रूपये का दाव लगाकर अवैध रूप से ग्राहको का सट्टा खिला कर सट्टा ले रही है । सूचना विश्वनीय होने से थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । सर्च वारंट प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान-1 G-13 मल्टी शाहजहानाबाद पहुँचकर हमराह स्टाफ एवं महिला बल के साथ पहुचे जहां माया सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 36 साल निवासी I-1 G-13 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल का बताया। तथा दूसरी महिला ने अपना नाम दुर्गा सिंह पति गोपाल सिंह उम्र 36 साल निवासी म.न. I-1 G-194 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल, रुपये पैसे का दाब लगवाकर सट्टा लिखती हुई दिखी एवं बड़ी संख्या मे अन्य आरोपीगण सट्टा पर्ची पर दाव लगाते हुये मिले जो क्रमश 3.महेश कुमार 4.प्रहलाद सिंह 5. तरूण कनौजिया पिता नवल किशोर उम्र 38 साल निवासी रेल्वे गोदाम के सामने धोबीघाट बैरागढ भोपाल 6.दीपक नीलकंठ 7.दीपक भरलाये 8.मुरलीधर 9.मुकेश बलाई 10.अनीष 11.इरफान 12.मिश्रीलाल 13. दिल पुकार 14.चम्पालाल 15.रघुवीर सिंह 16.बृजेश प्रजापति 17.लच्छू सिंह 18.कदीर 19.नरेश कुमार 20.लाल बिहारी 21.राकेश मैहर 22.हीरालाल चंदवानी पिता सुभनामल चांदवानी उम्र 45 साल निवासी आरा मशीन रोड म.न. 440 बैरागढ भोपाल 23.देव कुमार 24.सलमान 25.राकेश चौहान 26.गुड्डू जाटव 27.लखन सिंह 28.राजकुमार 29. प्रेमचंद्र 30. राजेश 31.गिरधारी पंड्या 32.प्रवीण कंकोरे 34. सुनील गोयल । जिनसे सट्टे की कुल जुमला रकम 25,750/- रूपये,सट्टा पर्चिया, दो लीड पैन,दो पाकेट डायरिया, दो मोबाईल फोन,एक प्लास्टिक की डलिया जप्त किये गये ।

आरोपियो द्वारा पूछताछ पर स्वयं सट्टे की खाईबाजी करना बताया । आरोपीगण की कृत्य ¾ सट्टा एक्ट का पाया जाने पर आरोपीगण के विरूध्द अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । अन्य खाईबाज सटोरियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

आरोपीगणों की जानकारी, आपराधिक रिकार्ड-

क्र नाम आरोपी पता पूर्व आपराधिक रिकार्ड
1. माया सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 36 साल निवासी I-1 G-13 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
2. दुर्गा सिंह पति गोपाल सिंह उम्र 36 साल निवासी म.न. I-1 G-194 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
3. महेश कुमार पिता कल्याणदास उम्र 39 साल निवासी शिवाजी बाग पानी की टंकी के पास गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
4. प्रहलाद सिंह पिता गंदर्भ सिंह उम्र 53 साल निवासी ए-5 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
5. तरूण कनौजिया पिता नवल किशोर उम्र 38 साल निवासी रेल्वे गोदाम के सामने धोबीघाट बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
6. दीपक नीलकंठ पिता लल्लू राम उम्र 24 साल निवासी ई 1 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
7. दीपक भरलाये पिता गोविंद भरलाये उम्र 30 साल निवासी मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
8. मुरलीधर पिता श्यामनदास उम्र 63 साल निवासी सी-2 नगर निगम पानी की टंकी के पास बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
9. मुकेश बलाई पिता नत्थू उम्र 42 साल निवासी मल्टी एस 2 टी-11 शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
10. अनीष पिता जलाल खान उम्र 22 साल निवासी झुग्गी ओम नगर रेल्वे पटरी के पटरी के पास थाना कोहेफिजा Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
11. इरफान पिता अलीम उम्र 22 साल निवासी झुग्गी ओम नगर रेल्वे पटरी के पास थाना कोहेफिजा Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
12. मिश्रीलाल पटेल पिता परमानंद उम्र 64 साल निवासी टीवी अस्पताल के सामने शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
13. दिल पुकार पिता शेक सरदार उम्र 58 साल निवासी हाई स्कूल के पीछे गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
14. चम्पालाल पिता मदनलाल उम्र 50 साल निवासी ए-14 फ्लैट टी2 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
15. रघुवीर सिंह पिता हजारीलाल उम्र 65 साल निवासी टैगोर वार्ड गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
16. बृजेश प्रजापति पिता निर्भय सिंह उम्र 34 साल निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास प्रताप वार्ड गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
17. लच्छू सिंह पिता फूल सिंह उम्र 45 साल निवासी म.न. 752 राधा कृष्ण मंदिर के पास प्रताप वार्ड गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
18. कदीर पिता शेख पिता शेख सरदार उम्र 42 साल निवासी म.न. 154 सरकारी स्कूल के पास गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
19. नरेश कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद उम्र 60 साल निवासी प्रताप वार्ड गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
20. लाल बिहारी पिता परमसुख उम्र 54 साल निवासी टेकरी के पास बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
21. राकेश मैहर पिता रामकिशन उम्र 34 साल निवासी धोबीघाट मालगोदाम के सामने म.न. 1192 बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
22. हीरालाल चंदवानी पिता सुभनामल चांदवानी उम्र 45 साल निवासी आरा मशीन रोड म.न. 440 बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
23. देव कुमार पिता रामसेवक उम्र 25 साल निवासी म.न. 145 पूजा श्री सीटीओ बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
24. सलमान पिता रफीक उम्र 32 साल निवासी म.न. 65 बस स्टैंड के पास पारस कालोनी गांधी नगर भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
25. राकेश चौहान पिता गोपाल चौहान उम्र 29 साल निवासी लवकुश अपार्टमेंट के पीछे झुग्गी ईदगाह हिल्स भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
26. गुड्डू जाटव पिता रामू जाटव उम्र 69 साल निवासी सीटीओ क्वाटर गोदरमउ गांधी Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
27. लखन सिंह पिता दौलत सिंह उम्र 44 साल निवासी करदई फंदा तहसील ईटखेडी भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
28. राजकुमार चौरसिया पिता खुशीलाल उम्र 42 साल निवासी टीलाजमालपुरा भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
29. प्रेमचंद्र चौहान पिता स्व लालदास उम्र 66 साल निवासी एस 3 महादेव नगर लालघाटी भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
30. राजेश चक्रवर्ती पिता स्व अर्जुन चक्रवर्ती उम्र 48 साल निवासी ए 03 तीसरी मंजिल मल्टी बायपेयी नगर शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
31. गिरधारी पंड्या पिता स्व लक्ष्मण पंडया उम्र 60 साल निवासी एफ 03 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
32. प्रवीण कंकोरे पिता कालूराम उम्र 51 साल निवासी बी 19 टीन शेट मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
33. जीतू कुंदानी पिता तेजूमल उम्र 20 साल निवासी म.न. 32 झूलेलाल मंदिर के पास बैरागढ भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
34. सुनील गोयल पिता दौलत गोयल उम्र 55 साल निवासी बी 6/16 मल्टी शाहजहानाबाद भोपाल Icjs से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।

सराहनीय भूमिका – उनि कलीमउद्दीम, सउनि राघवेन्द्र धाकड, सउनि गजेन्द्र सिंह, सउनि लालबहादुर, प्रआर बीरवल, आर. सैयद महमूद , आर गौतम कुमार,आर विवेक नामदेव, म. आर संतोष तनवे, म आर. पूजा यादव, म. आर पूजा अग्रवाल

keyboard_arrow_up
Skip to content