फरार बदमाशों, जिला बदर बदमाशों की चैकिंग व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र (IPS) व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (IPS) द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे ।
उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति प्रियंका शुक्ला (IPS) द्वारा फरार बदमाशों, जिला बदर बदमाशों की चैकिंग व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे (SPS) एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री मयूर खण्डेलवाल ( IPS ) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते दिनांक 06.04.24 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना शाहपुरा से जिला बदर आऱोपी राहुल मीणा पिता स्व. नंदू उर्फ नंद किशोर मीणा थाना क्षेत्र में आया है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकडा तथा अपराध क्र 137/24 धारा 14 म.प्र. रासुका अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपी राहुल मीणा थाना शाहपुरा का सूचीबद्ध बदमाश है जिसे श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिनांक 05.12.23 को 06 माह की अवधि के लिये जिला भोपाल व भोपाल की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने हेतु जिला बदर आदेश पारित किया गया था लेकिन बदमाश घटना दिनांक समय को जिला भोपाल में पाया गया ।

नाम आरोपीः- राहुल मीणा पिता स्व. नंदू उर्फ नंद किशोर मीणा उम्र वयस्क नि. म.न. 106 ग्राम शाहपुरा भोपाल

नोटः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक आर.एस. शक्तावत व प्रआर 04 अनिल राठौर, आर. 1552 सुनील रावत, आर. 1446 प्रतीक खेमराज व क्राईम ब्रांच से आर. 3046 लक्ष्मण सिंह व आर. 2021 अभय पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content