 कार से करता था अवैध शराब की तस्करी ।
 कार सहित 15 पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त ।*

 अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 171900 रुपये ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियो को पकड़ने एवं अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह के नेतृत्व मे मिसरोद पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर कार सहित 15 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जप्त किया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण एवं कार्यवाही – दिनाँक 11.06.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टोयटा कार क्रमांक MP 04 CB 7766 सिल्वर रंग की जिसमे एक व्यक्ति शराब की पेटी रखे हुए मंडीदीप तरफ से भोपाल की ओर आ रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक मे मैपल माँल के सामने पहुच कर वरिष्ठ अधिकारियो को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया बाद वाहनो को रोक – रोक कर चेक किया जिसमे मुखबिर द्वारा बताई कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तखत सिंह पिता गणेश राम उम्र 50 साल निवासी ईश्वर नगर झुग्गी 112 दुर्गा मंदिर के पास थाना शाहपुरा भोपाल का होना बताया कार की पीछे वाली सीट पर तीन पुष्टा की पेटिया दिखाई दी जिसे चेक करने पर अंग्रेजी शराब होना पाया गया एवं कार की डिक्की चेक करने पर अंग्रेजी शराब 12 पेटी मिली कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई उक्त शराब के संबंध मे लायसेंस प्रस्तुत करने को बोला जो नही होना बताया बाद समक्ष गवाहो के उक्त शराब व कार को विधित जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई आरोपी द्वारा अत्यधिक शराब का परिवहन करने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी का विवरण – 01. तखत सिंह पिता गणेश राम उम्र 50 साल निवासी ईश्वर नगर झुग्गी 112 दुर्गा मंदिर के पास थाना शाहपुरा भोपाल।

जप्त मशरूका का विवरण – टोयटा कार क्रमांक MP 04 CB 7766 एवं 15 पेटी अंग्रेजी शराब ।

वारदात का तरीका – आरोपी द्वारा कार के माध्यम से करता था अवैध शराब की तस्करी ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद निरीक्षक मनीष राज सिंह , उनि केशांत शर्मा, प्र आर दीपक मालवीय , आर. निरंजन सिंह , आर. सुभाष पटेल, आर. संदीप पंडोले एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content