मिसरोद पुलिस को मिली बडी सफलता ।

 फर्जी तरीके से पेपर देने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार ।

 परीक्षार्थी की जगह फर्जी सॉल्वर देता था परीक्षा

 तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त मे ।

 पुलिस ने एक टेवलेट, दो मोबाईल फोन, आईडी कार्ड और करीबन 1,50,000/- रुपये नगदी आरोपियो से किया जप्त ।

थाना मिसरोद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20/04/25 को प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय CRPF कैंप बंगरसिया भोपाल द्वारा CBSE की भर्ती परीक्षा मे अज्ञात फर्जी व्यक्ति द्वारा परीक्षा दिए जाने की सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 डां. संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री महावीर मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप कौल के निर्देशन मे थाना प्रभारी मिसरोद निरी. मनीषराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही कर फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण व कार्यवाही-

दिनांक 20/04/25 को सूचक प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय CRPF कैंप बंगरसिया भोपाल एवं केन्द्राध्यक्ष CBSE परीक्षा केन्द्र ने सूचना दिया कि परीक्षा केन्द्र क्र. 108035 केन्द्रीय विद्यालय CRPF कैंप बंगरसिया भोपाल मे परीक्षार्थी रोल न. 108115179 बबलेश मीणा के स्थान पर कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा है की सूचना पर सूचनास्थल पहुच कर नकली परीक्षार्थी को अभिरक्षा मे लेकर सूचक की रिपोर्ट पर अप.क्र. 192/25 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 340(2), 214, 61(2) BNS, 3D/4 म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अभिरक्षा मे लिए गए आरोपी सोनू कुमार मिश्रा से अपराध सदर के संबंध मे पूछताछ की गई तो प्रारंभिक स्थिति मे स्वयं को परीक्षार्थी बबलेश मीणा निवासी दौसा राजस्थान का ही बताया परन्तु पूछताछ मे बोली-भाषा से तथा दौसा राजस्थान पुलिस से सत्यापन कराने पर और जानकारी प्राप्त कर पुन: सघनता से पूछताछ कर पर आरोपी द्वारा अपना असली नाम सोनू कुमार निवासी पटना बिहार का होना बताया तथा पटना मे पढाई के दौरान जसवंत मीणा से पहचान हुई थी जिसने बबलेश मीणा की जगह पर पेपर देने के लिए 4,00,000 (चार लाख ) रुपये मे बात कर बबलेश मीणा से 10 लाख रुपये मे डील किया इस प्रकार मुख्य सरगना जसवंत मीणा द्वारा 6 लाख रुपये का कमीशन प्राप्त करना चाहता था । एडवांस भुगतान के रूप मे बबलेश मीणा से 2 लाख रुपये ले कर 50,000/- रुपये सोनू कुमार मिश्रा को प्रदान किया । दिनांक 19/04/25 को दिल्ली से फ्लाईट के माध्यम से सोनू कुमार भोपाल पहुच कर होटल मे रुका और दिनांक 20/04/25 को परीक्षार्थी बबलेश मीणा बन कर परीक्षा केन्द्र CRPF कैंप बंगरसिया भोपाल मे परीक्षा देने पहुचा जहाँ पर बायोमैट्रिक मिसमैच होने से पुलिस को सूचना दी गई । सोनू कुमार से पूछताछ से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण कर मुख्य सरगना जसवंत कुमार मीणा एवं अभ्यर्थी बबलेश मीणा को गिरफ्तार किया गया ।

बरामद मशरूका-

1. एक टेवलेट, दो मोबाईल फोन, आईडी कार्ड एवं अन्य दस्तावेज और करीबन 1,50,000/- रुपये नगदी ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1. सोनू कुमार मिश्रा पिता श्रीलाल मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी कदमकुआँ पटना स्थाई निवासी मधुबनी बिहार
2. जसवत मीणा पिता जगदीश मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी इन्दा नगर जगतपुरा जयपुर ।
3. बबलेश मीणा पिता चिरंजी लाल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खिलचीपुर थाना सलेमपुर जिला दौसा राज.
सराहनीय भूमिका
निरी. मनीषराज सिंह भदौरिया, उनि. राजकुमार गुप्ता, सउनि. चेतन गुप्ता, प्रआर. अशोक सिंह तोमर, आर. आशीष गौर, आर. योगेन्द्र कुशवाह, आर. दीपक गुर्जर. आर. धीरज गुर्जर, आप. प्रविन्द्र राजपूत, आर. वसंत माण्डले, अपराध शाखा से सउनि. साबिर खान, प्रआर. नीतेश सिंह, प्रआर. गिरजा शंकर, आर. अजीत सिंह ।

keyboard_arrow_up
Skip to content