•  माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर बनाते है ग्रुप

• टेलीग्राम ग्रुप MP BOARD PAPERS, MP BOARD PAPER LEAK, BOARD PAPERS चलाता है।

• बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर डलवाते है रूपये

• पैसे लेने के बाद बच्चो को करते है गुमराह देते है सेम्पल पेपर

• टेलीग्राम पर बच्चो को झांसे मे लेने के लिए करते है माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) और नाम का प्रयोग

पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायकपुलिस आयुक्त(ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाने बाले फऱार आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार।

घटनाक्रम :- अपराध क्र.13/24 धारा – 419,420 भादवि एवं 66सी आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीयो व्दारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप मे 300/-रू,400/-रू आदि रूपये देने पर प्रायवेट ग्रुप मे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे लिए जा रहे है ये पैसे ओमनी वालेट एवं फेमवे वॉलेट के क्यू आर कोड मे लिए जा रहे है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस व के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप धोखाधडी करने वाले फऱार 01 आरोपी भोपाल से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाईव फोन , 02 सिमकार्ड को जप्त किया गया।

पुलिस टीम:- निरी सुरेश फऱकले, उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्नी राव, प्र.आर. 7008 तेजराम सेन, प्र.आर.3418 आदित्य साहू, आर.2175 यतिन चौरे ,आर. 919 सुमित समद, आर.4008 सूरज पारा, आर. 4112 सुनील सिलावट,आरक्षक हरीश

नाम आरोपीगण:-

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

ललित लोधी पिता धनराज लोधी उम्र 18 साल नि. ग्राम मानकवाला बम्होरी रायसेन (म.प्र.) बीकॉम
सेकेंड ईयर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने फेम पे एवं ओमनी वॉलेट मे डलवाना।
पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

01 बिधि विरूध्द बालक 11वी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने फेम पे वॉलेट मे डलवाना।

02 धीरज खत्री पिता राजेश खत्री उम्र 18 नि 45 केशव नगर थाना नीलगंगा उज्जैन ग्रेजुएशन टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने पेटीएम वॉलेट मे डलवाना।

03 अजय कुमार यादव पिता मुकेश यादव उम्र 19 साल हाल नि. म.न.233 बाल विहार आनंद नगर भोपाल स्थाई पता ग्राम पडतलाई पोस्ट पहाडी थाना पिंदरई तह. घनसौर सिवनी (म.प्र बीबीए फर्स्ट ईयर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने वॉलेट मे डलवाना।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

keyboard_arrow_up
Skip to content