• भोपाल पुलिस की नई पहल।

• नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो को जोडकर “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का किया गठन।

//सायबर जागरूकता अभियान//

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन मे प्रदेशभर मे सायबर जागरूकता अभियान ” सेफ क्लिक” दिनाक 01.02.2025 से 11.02.2025 तक संचालित किया जा रहा है ताकि सायबर अपराधो मे कमी लाई जा सके ।

उक्त सायबर जागरूकता अभियान आदेश के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियो के माध्यम से स्कूल , कालेज, कोचिंग संस्थानो, सार्वजनिक स्थान पर सायबर संबधी अपराधो के बारे मे जन जागरूकता बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है।

सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनाक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल मे नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया सेमिनार मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित भोपाल के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी प्रतिभागियो को सायबर अपराध के मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय” एवं “अज्ञानता” के बारे मे बताया ।

सायबर सेल प्रभारी उनि रमन सिंह द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियो को वर्तमान मे घटित हो रहे सायबर अपराध , डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे मे बताया गया एवं भारत सरकार द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये चक्षु पोर्टल , सपोर्ट पोर्टल एवं संचार साथी एप के बारे मे बताया गया सेमीनार के अंत मे नगरीय पुलिस जोन-3 भोपाल के सभी थानो मे नई पहल करते हुए ” नगर सुरक्षा सायबर समिती” का गठन किया जाकर क्षेत्र मे जन जागरूकता बढाने हेतु बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधो को रोकने मे पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित होगी इन समितियो के कार्य का मासिक रूप से मुल्याकन किया जाकर मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

सराहनीय भूमिका –
श्रीमान रियाज इकबाल महोदय पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल,, श्रीमती शालिनी दीक्षित महोदय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3, एसीपी महोदय शाहजहानाबाद संभाग, हनुमानगंज संभाग, कोतवाली संभाग, एवं सभी थाना प्रभारी जोन-3 भोपाल, तथा जोन-3 नगर सुरक्षा समिती के अध्यक्ष तथा सक्रिय सदस्य।

keyboard_arrow_up
Skip to content