भोपाल पुलिस आयुक्त के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले सातिर गिरोह के सरगना सहित अन्य एक आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने अलबर राजस्थान से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

• शासन प्रशासन के बडे पदो पर पदस्थ अधिकारियो के फोटो व नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाते थे।

• बडे अधिकारियो की फेसबुक ID मे जुडे लोगो से फर्जी ID से कर लेते थे दोस्ती।

• बडे अधिकारियो का ट्रांसफर होने का बताकर, सस्ते दामो मे फर्नीचर बेचने का देते थे झांसा।

• सस्ते दामो मे फर्नीचर बेचने झांसा देकर बिल बनवाने व ट्रान्सपोर्ट से भेजने के नाम पर लोगो से करवा लेते थे पैसे ट्रांसफर।

• आरोपीगण ठगी के लिये करते है फर्जी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर का उपयोग।

• आरोपीगणो के द्वारा लगभग 100 लोगो से धोखाधडी करने के साक्ष्य प्राप्त हुये है।

भोपाल:- दिनांक 09/11/2024–पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने श्रीमान पुलिस आयुक्त महोगय के नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाकर, ट्रांसफर होने का बताकर, सस्ते दामो मे फर्नीचर बेचने का बताकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के आरोपी सातिर सरहना सहित अन्य आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

घटनाक्रम :- दिनांक 05.11.2024 को फरियादी महेश कुमार निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि फर्जी FACEBOOK ID-“ Hari Narayan” के मैसेन्जर से मैसेज आया जिसमे IPS श्री हरि नारायणचारी मिश्रा जी की फोटो लगी थी जिससे एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमे पुराना फर्नीचर बेचने के नाम पर आरोपी ने आवेदक को क्यू.आर भेजकर कुल 45000/रू धोखाधडी पूर्वक ट्रांसफर करवा लिये।

आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 174/2024 धारा-318(4), 319(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीगण के द्वारा IPS श्री हरि नारायणचारी मिश्रा जी की फोटो का उपयोगकर फर्जी FACEBOOK ID-“ Hari Narayan” बनाकर IPS श्री हरि नारायणचारी मिश्रा जी फेसबुक ID से जुडे लोगो से दोस्ती करने के बाद लोगो को मैंसेंजर मे चैट कर एक अन्य अधिकारी का ट्रांसफर का बोल कर सस्ते दोमो मे फर्नीचर बेचने का बोलते थे जिसके बाद WHATSAPP नंबर से बात कर लोगो को कीमती फर्नीचर के फोटो भेज देते थे और इसे सस्ते दामो पर बैचने का बोलकर बिल बनवाने और ट्रान्सपोर्ट से भेजने के नाम पर फर्जी बैंक खातो मे पैसे ट्रान्सफर करवा लेते थे।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये वाट्सएप नंबर एवं फेसबुक आईडी के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपी की पहचान की गई एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये तकनीकि जानकारी के आधार पर गिरोह के सरहना अन्य आरोपी की पहचान की गई। तकनीकि एवं मैदानी स्तर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के मुख्य आरोपी शकील एवं अन्य आरोपी सुनील को अलबर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड, 5000/रूपये व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है।

पुलिस टीम:- उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. आदित्य साहू, प्र.आर. नईम खान, आर. जितेन्द्र मेहरा, आर. यतिन चौरे , आर. प्रशांत शर्मा, आर. हरीश पटेल, आर .अभिषेक चौधरी, आर. नीलेश साहू, आर. गुंजन शर्मा, आर. शिवम निलोसे, आर. महेन्द्र श्रीवास्तव थाना क्राईम ब्रांच भोपाल।

नाम आरोपीगण:-

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1 सुनील कुमार प्रजापति पिता सूरजभान उम्र-24 निवासी-नंगला बंजीरका, बुढा गॉव, थाना बगढ तिराहा जिला – अलवर राजस्थान 8 बी कॉलिंग करना तथा ठगी के पैसा को कमीशन पर निकाल कर देना, सिम व फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराना
2 शकील पिता आस मोहम्मद निवासी-सादन का बास तहसील-रामगढ, थाना बगढ तिराहा जिला -अलवर राजस्थान 10 बी (मुख्य सरगना)फर्जी फेसबुक ID बनाना, चैट करना, कालिंग करना,

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

keyboard_arrow_up
Skip to content