आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियो से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।
आरोपियो गाँजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है ।
आरोपियो से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 8 किलो 20 ग्राम जिसकी कुल कीमती 1,60,000 लाख रूपये ।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्री वास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दिया कि गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड मे एक आदमी जिसका हुलिया गंजा सा,दाढी मूछ रखे है, छरहरा बदन, काली हाफ शर्ट, काली जींस पैंट पहने है, जो अपनी पीठ पर पिठ्ठू बैग ग्रे रंग का टांगे है, उसके साथ एक करीब 30 साल की औरत है जो हरे रंग का सलवार कुर्ता , छींट दार दुपट्टा पहने है जो अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का थैला लिये है । दोनो के द्वारा लिये गये पिठ्ठू बैग एवं थैले मे गांजा रखा है । दोनो बाहरी दिख रहे है । किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खडा होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है,। उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उक्त हमराह स्टाफ के साथ गोविंदपुरा सब्जी मार्केट के शेड पहुँचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक आदमी जो अपने पास ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग रखे एवं महिला अपने हाथो मे प्लास्टिक का थैला लिये बैठे दिखे । जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, जिन्हे अपना व स्टाफ का परिचय देकर उनसे उनका नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) भूपेन्द्र सिंह पाल पिता प्रेम सिंह पाल उम्र 22 साल निवासी विमान चौक भोइ मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 4 मंडीदीप रायसेन (2) श्रीमति संगीता उर्फ रिया पति धीरज ठाकुर उम्र 29 साल निवासी ग्राम खिरिया कला तहसील थाना मालथोन जिला सागर हाल पता शिव नगर मंडी गेट के पीछे साहू जी का किराये का मकान थाना छोला मंदिर भोपाल का होना बताया । दोनो संदेहियो से पिठ्ठू बैग व थैले के बारे मे पूछने पर अपना स्वंय का होना बताया । तथा पिठ्ठू बैग व थैले की तलाशी ली गई जिसके अंदर मटमेलै रंग का तीव्र गंध युक्त कलीदार पदार्थ रखा मिला । दोनो संदेही के पास मिले मादक पदार्थ को सूंघकर, मसलकर, जलाकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया जिसके संबध में पूछताछ की तो आरोपियो ने स्वंय का होना बताया । दोनो आरोपियो से कुल मादक पदार्थ 8 किलो 20 ग्राम है । उक्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1,60,000 रूपये है । आरोपीगणो का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र आरोपी नाम पता शैक्षणिक योग्यता अपराधिक रिकार्ड-
01 (1) भूपेन्द्र सिंह पाल पिता प्रेम सिंह पाल उम्र 22 साल निवासी विमान चौक भोइ मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 4 मंडीदीप रायसेन 8 वी अप्राप्त
02 (2) श्रीमति संगीता उर्फ रिया पति धीरज ठाकुर उम्र 29 साल निवासी ग्राम खिरिया कला तहसील थाना मालथोन जिला सागर हाल पता शिव नगर मंडी गेट के पीछे साहू जी का किराये का मकान थाना छोला मंदिर भोपाल 4 वी अप्राप्त
सराहनीय भूमिका-, उनि राज किशोर मिश्रा,उनि इरशाद अंसारी ,उनि अजीज खान, सउनि चन्द्रमोहन मिश्रा,प्र.आर.विश्वजीत भार्गव प्र.आर.मुजफ्फर अली ,प्र.आर.राजेन्द्र बहादुर सिंह ,मप्रआर. संतोष तनवे ,आर.सतीश विश्वकर्मा,आर.विजय सेंगर,आर.विवेक नामदेव , मआर. मनीषा राठौर ।