- आरोपियो से जप्त कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 800 ग्राम कुल कीमती 325,000 हजार रूपये ।
- आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
- आरोपियो गांजा कहाँ से लाते है इसकी पूछताछ जारी है ।
- आरोपियो गांजा को सस्ते दामो में लाकर फुटकर ग्राहको को ढूँढकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते थे।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी कि दो लडके एक पल्सर मोटर साइकल को लेकर अपने पास बैग लिये चारवाल चौराहा सब्जी मंडी गोविन्दपुरा के पास खडे है जिसमें एक लडका काले रंग की शर्ट तथा क्रीम कलर की पेट जिसकी उम्र लगभग 30 साल होगी दुबला पतला है जो अपने पास विमल गुटखा का थैला रखे उसी में मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा दूसरा लडका जो क्रीम कलर की शर्ट तथा काले रंग का लोबर पहने है जिसकी उम्र लगभग 20 साल होगी दुबला पतला लडका पिठ्ठू बैग टांगे है जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखा है,यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके कब्जे से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है ।
उक्त सूचना विश्वसनीय होने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उक्त हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान चारवाल चौराहा सब्जी मंडी गोविन्दपुरा भोपाल पहुचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लडके पल्सर मोटर साइकल के पास जिसमें एक लडके के पीठे पर पिठ्ठू बैग तथा दूसरे के पास हाथ में विमल गुटखा का थैला लिये खडे दिखे जिन्हे स्टाफ व गवाहन की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिनसे पृथक- पृथक नाम पता पूछा तो उन्होने अपना-अपना नाम-1.चन्द्रेश लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी लोधी किराना स्टोर आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल 2. रितिक सिल्पकार पिता घासीराम उम्र 21 साल निवासी प्रधान मंत्री आवास मल्टी नंबर 605 कोक्ता वायपास बिलखिरिया भोपाल स्थाई वार्ड नंबर 2 रायपुरा स्कूल के पास किले अंदर चोपडा थाना कोतवाली विदिशा का बताया ।
दोनो आरोपी से पिठ्ठू बैग तथा विमल गुटखा का थैला के बारे में पूछा तो स्वंय का होना बताया । दोनो पिठ्ठू बैग तथा थैला कि तलासी ली तो पिट्ठू बैग तथा थैला के अंदर पन्नी में हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ जैसा था, जिसे सुंघकर,छूकर, मसलकर एवं अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर उक्त मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया एवं संदेही के द्वारा भी उक्त पदार्थ गांजा होना बताया,जिसके संबध में पूछताछ की तो दोनो आरोपी ने स्वंय का होना बताया । आरोपी 1.चन्द्रेश लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी लोधी किराना स्टोर आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल के पास से कुल 10.800 किलो ग्राम गाँजा पाया गया व आरोपी 2. रितिक सिल्पकार पिता घासीराम उम्र 21 साल निवासी प्रधान मंत्री आवास मल्टी नंबर 605 कोक्ता वायपास बिलखिरिया भोपाल स्थाई वार्ड नंबर 2 रायपुरा स्कूल के पास किले अंदर चोपडा थाना कोतवाली विदिशा के पास से कुल 5 किलो ग्राम गांजा पाया गया दोनो आरोपीगण से कुल 15 किलो 800 ग्राम गाँजा व एक मोटरसाइकिल जप्त कि गई जिसकी कुल किमत 32,500 रु हैं। आरोपीगण का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियो कीजानकारी:- क्र नामपताआरोपी शैक्षणिकयोग्यता व्यवसाय
01 चन्द्रेश लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी लोधी किराना स्टोर आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल 8 वी किराने की दुकान पर काम करता हैं ।
02 रितिक सिल्पकार पिता घासीराम उम्र 21 साल निवासी प्रधान मंत्री आवास मल्टी नंबर 605 कोक्ता वायपास बिलखिरिया भोपाल स्थाई वार्ड नंबर 2 रायपुरा बीए ड्राइविंग
सराहनीयभूमिका-थानाप्रभारी अशोक मरावी, उनि राज किशोर मिश्रा ,सउनि अनिल कुमार तिवारी, आर.1860 सतीश विश्वकर्मा, महिला प्रआर 3014 संतोष तनवे,आर.3715 राहुल ठाकुर,आर.1117 हेमेन्द्र मित्तल,आर.3642 शिवप्रताप,म.आर.3394 मनीषा राठौर