भोपाल क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी

एक गांजा तस्कर को 15.050 kg गांजे के साथ किया गिरफ्तार

 15.050 kg गांजा एवं एक आई फोन जप्त कुल कीमती लगभग 2,30,000 रुपये ।

 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध किया गया पंजीबद्ध

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल में एक लड़का जो हठ्ठा कट्टा है जो ट्राली बैग लिये है। जिसमें गांजा है जो किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खड़ा होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम मय साक्षी मुखबिर द्वारा बताये स्थान सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर के पास पहुँचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लडका अपने पास वाईन रंग का ट्राली बैग लिये खड़ा दिखा। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, उससे उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शान्तनु नागर पिता रजनीश नागर उम्र 24 साल निवासी सुमित पुरम ग्रीन सिटी सरसवा अर्जुनगंज लखनऊ उत्तरप्रदेश हाल पता म.न. 1074 धोबी घाट सिंधी बैरागढ रानी यादव के किराये के मकान में बैरागढ भोपाल का बताया बाद उसके पास मिले ट्राली बैग को खोलकर चेक किया बैग के अंदर टेप से लिटपे 07 पैकेट मिले उक्त पैकेटो के संबंध में संदेही से पूछने पर पैकेटो के अंदर मादक पदार्थ गाँजा होना बताया आरोपी शान्तनु नागर के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 15.050 किलो ग्राम गांजा एवं एक आई फोन विधिवत जप्त कुल कीमती लगभग 2,30,000 रुपये । । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

01 शान्तनु नागर पिता रजनीश नागर उम्र 24 साल निवासी सुमित पुरम ग्रीन सिटी सरसवा अर्जुनगंज लखनऊ उत्तरप्रदेश हाल पता म.न. 1074 धोबी घाट सिंधी बैरागढ रानी यादव के किराये के मकान में बैरागढ भोपाल — अप्राप्त

सराहनीय भूमिका – निरी. अशोक मरावी, उनि गोविंद यादव, उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुंवर बहादुर, प्रआर कुशलपाल सिंह , आर देवेन्द्र पालोदिया , आर महेन्द्र राजपूत, आर. विवेक नामदेव, म. आर पूजा अग्रवाल ।

keyboard_arrow_up
Skip to content