दिनांक 1 जुलाई 2024 से लागू हो रहे भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSS) तथा नवीन अपराधिक अधिनियम 2023 के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगरीय पुलिस भोपाल के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु निरंतर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा हैl अब तक आरक्षक से राजपत्रित अधिकारी समेत लगभग 1500 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है l

इसी क्रम में आज दिनाँक 18 जून 24 को नगरीय पुलिस के थानों, रक्षित केंद्र एवं विभिन्न इकाइयों में पदस्थ लगभग 100 आरक्षक, प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक हेतु सामुदायिक भवन पुलिस लाइन नेहरू में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गयाl

प्रशिक्षकों द्वारा भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSS) तथा नवीन अपराधिक अधिनियम 2023 के परिदृश्य एवं विश्लेषण के प्रावधानों के सम्बंध में विस्तृत व्याख्यान दिया, साथ ही धाराओं के परिवर्तन एवं समावेश तथा सजा के प्रावधानों, विभिन्न प्रपत्रों, साक्ष्य संकलन तथा अनुसंधान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में सारगर्भित प्रशिक्षण दिया, साथ ही व्यवहारिक अनुभव साझा किए।

keyboard_arrow_up
Skip to content