‘बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल’’

दिनांक-13 अप्रेल 2025 को माननीय अमित शाह जी गृह मंत्री भारत सरकार के भोपाल प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगीः-

(।) पुराना विमानतल से रविन्द्र भवन तक आवागमन के दौरान:-
1. यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था-(समय प्रातः 11ः00 बजे से 05ः00 बजे तक)
ऽ इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी ।
ऽ राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।
2.सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय प्रातः 11ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
रोशनपुरा चैराहे से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चैराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग-
ऽ भारतमाता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
3.सामान्य दोपहिया, चार पहिया वाहन व्हीआईपी भ्रमण के दौरान आवष्यकतानुसार-
ऽ रोशनपुरा चैराहे से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चैराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा।
ऽ बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
ऽ सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे ।
ऽ इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

(ठ) कार्यक्रम के दौरान:-
1.सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय 11ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
ऽ पाॅलिटेक्निक चैराहे से रविन्द्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन एवं मछलीघर तिराहा से गांधीपार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
ऽ वैकल्पिक मार्ग-
ऽ पाॅलिटेक्निक चैराहा से रोशनपुरा, भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार रोशनपुरा चैराहा, कन्ट्रोल रूम, लिली चैराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
ऽ रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आॅफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये आवागमन कर सकेगी।
आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content