दिनांक-13/14 जनवरी 2024 रविन्द्र भवन भोपाल में न्यायाधीश ऐसोसिएशन सम्मेलन के दौरान दिनांक-13.01.2024 को प्रातः-09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, शाम-16ः00 बजे से कार्यक्रम समापन तक दिनांक-14.01.2024 को प्रातः-09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगी:-
कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्गः- पाॅलिटेक्निक चैराहा से रविन्द्र भवन की ओर, बांणगंगा से के.एन प्रधान, रविन्द्र भवन की ओर,गंाधीपार्क तिराहा से मछली घर, के.एन प्रधान, रविन्द्र भवन की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान यातायात दबाव मार्गः-
1. रेतघाट तिराहा से पाॅलिटेक्निक चैराहा तक ,भारत माता चौराहा (डिपो चौराहा), स्मार्ट रोड से पाॅलिटेक्निक चौराहा तक यातायात दबाव अधिक रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग-
1. भारत माता चौराहा से जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा, लिली टाॅकीज, तलैया तिराहा, बुधवारा, मोतीमस्जिद होकर आवागमन कर अपने गंतव्य पर जा सकते हैं।
एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग-
2. राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा से कन्ट्रोल रूम, लिली चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज, रेल्वे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोद चौराहा, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
3. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल