बिहार की अंतर्राज्यीय गैंग जो कि हजारों की संख्या में फर्जी आधार, पैन कार्ड, बैंक खाता एवं सिम बनाकर पुरे देश भर में ठगों को सप्लाई करता था । थाना हनुमानगंज भोपाल ने उनके कॉल सेंटर पर रेड कर उनके नेटवर्क को किया ध्वस्त
आम लोगों के फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार कर, सिम लेकर बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के 7 आरोपियों को थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
आरोपियों में 6 पुरूष एवं 01 महिला है शामिल । सभी पटना बिहार के रहने वाले है ।
आरोपीगण फर्जी तरीके से किसी भी व्यक्ति का आधार पेनकार्ड में अपनी फोटो लगाकर देते है घटना को अंजाम
आरोपीगण ओपनसोर्स में उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से चैक करते है कि किस आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक है अथवा नहीं। यदि लिंक नही होता है तो उसका पेन कार्ड बना लेते है
आरोपीगणों के कब्जे से फर्जी रूप से तैयार सेंकडो की संख्या में आधार कार्ड, ATM कार्ड्स, PAN कार्ड्स, सिमकार्ड्स एवं 20 मोबाईल फोन 02 प्रिंटर, 01 लेपटॉप एवं 1 पैनड्राईव व 8 हिसाब किताब की कॉपी, की गई बरामद ।
आरोपीगण के कब्जे से पैन कार्ड आधार कार्ड तैयार किया जाने वाला खाली पीवीसी कार्ड्स भी सेंकडो की संख्या में किये बरामद
आरोपियों से एक समान फोटो एवं पेन तथा आधार नंबर के कई अलग-अलग नाम के आधार एवं पेनकार्ड हुए बरामद
आरोपीगण देश के कई राज्यों के महानगर जैसे मुम्बई, लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि में दे चुके है कई घटनाओं को अंजाम
भोपाल:- दिनांक 16 नवंबर 2024 – भोपाल शहर में धोखाधडी एवं साइबर अपराधों पर नियंत्रण रखने के मामलों मे मुखबिर तंत्र विकसित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है ।
जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने बिहार की अंतर्राज्यीय गैंग जो आम लोगों के फर्जी आधार पैन कार्ड बैंक खाता खोलकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटनाक्रम:- दिनांक 15/11/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछले तीन चार दिन पहले एक लड़की एवं एक लडका मोबाईल की दुकान से अलग अलग व्यक्तियों के अलग अलग नाम पते के आधारकार्ड लेकर सिम लेने आये थे उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो पता चला कि उक्त लडका एवं लड़की की फोटो एक ही है लेकिन हर बार नाम पता अलग-अलग है । इस प्रकार गुमराह कर सिमकार्ड ली गयी है जिनका कहीं न कहीं धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जा रहा होगा। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/11/2024 को अपराध क्रमांक 532/2024 धारा – 319(3), 318(4), (338, 336(3), 340(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
तरीका वारदात:- आरोपी शशिकांत देवघर झारखण्ड से आधार कार्ड का डाटा लेता था । इसके बाद यह इन आधार कार्ड को चैक करता था कि किस आधार का पेनकार्ड बना है अथवा नहीं। जिनका पैन कार्ड नहीं बना होता है उसका पेनकार्ड को यह ऑफलाईन एप्लाई कर देता था। इसके बाद मुख्य आरोपी शशिकांत अपने साथी आरोपियों सपना, अंकित, कौशल माली, रोशन, रंजन एवं मोहम्मद टीटू की उम्र के आधार पर उन आधार पेन कार्ड में उनकी फोटो को लेपटॉप में फोटोशॉप के माध्यय से परिवर्तित कर देता था । इसके बाद कलर प्रिंटर से इन फर्जी तरीके से तैयार किये गये आधार एवं पैन कार्ड को प्रिंट कर लेता था। फर्जी रूप से तैयार किये गये आधार पैन कार्ड पर अपने साथियों के फोटो लगाकर भोपाल शहर में अलग-अलग दुकानों से सिमकार्ड को लेते थे फिर बैंकों में जाकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे । शशिकांत इन्हें यह खाता खुलवाने के प्रति खाता 2000/- रूपये देता है। शशिकांत इन बैंक खातों को अन्य ठगों को 10000/- रूपये प्रतिखाता के हिसाब से बेचता था तथा स्वंय भी इन खातों को उपयोग अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आम लोगों को लोन दिलाये जाने के नाम पर एवं गेमिंग के जरिये साइबर ठगी करता था । इसके अलवा भी इन खाता को दुरउपयोग वित्तिय धोखाधडी किये जाने में करता था । इसके अलावा यह लोग पुलिस से पकड़ने से बचने के लिए 3-4 माह में शहर एवं लड़को को बदल देते है क्योंकि उसकी फोटो के आधार पर यह लगभग सभी छोटे बड़े बैंको में फर्जी तरीके से बैंक खाता को खुलवा चुके होते है । यह अभी तक लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद में इस प्रकार से फर्जी बैंक खाता खुलवा कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
पुलिस कार्यवाही:- अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर इब्राहिमगंज में एक फ्लेट मे दविस दी गयी जहां पर 6 पुरूष एवं एक महिला मिली जिन्होंने पूछतांछ में अपना नाम शशिकांत कुमार उर्फ मनीष, सपना उर्फ साधना, अंकित कुमार साहू उर्फ सुनील, कौशल माली उर्फ पंकज, रोशन कुमार, रंजन कुमार उर्फ विनोद एवं मोहम्मद टीटू उर्फ विजय बताया। पूछतांछ पर इनके कब्जें से बड़ी मात्रा में अपराध सदर में उपयोग किये गये फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड, सिमकार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल फोन, लेपटॉप, प्रिंटर एवं कॉपी जप्त की गयी है। कार्यवाही उपरांत उपरोक्त सभी 6 आरोपी एवं 01 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम:- थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया, उप निरी. विवेक शर्मा, उप निरी. अमित भदौरिया, प्रआर 1680 नफीस मंसूरी, आर 3417 आशीष वर्मा आर 3440 सुरेन्दर, आर 3613 अजय तिवारी आर 3476 गौतम, आर 3456 रोशन प्रजापति, आर 4467 नवीन भूरिया, आर 2108 विजेन्द्र मआर 4584 योगिता उईके
नाम आरोपीगण :-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय
1 शशिकांत कुमार उर्फ मनीष पिता सतीश प्रसाद उम्र 26 साल निवासी ग्राम पचेतन थाना स्थावा जिला नालंदा बिहार 12वी पास मैंन सरगना फर्जी आधार एवं पेन कार्ड तैयार करना खातो को आगे बेचना
2 सपना उर्फ साधना पिता अनुजा पान (ताती) उम्र 21 साल निवासी खेमनीचक थाना हनुमाननगर पटना बिहार 12वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना
3 अंकित कुमार साहू उर्फ सुनील पिता राजू साहू उम्र 20 साल निवासी मोदनगंज थाना घोसी जिला जहानाबाद बिहार 12वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना
4 कौशल माली उर्फ पंकज पिता आनंदी भगत उम्र 19 साल निवासी ग्राम मोदनगंज थाना घोसी जिला जहानाबाद बिहार 10 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना
5 रोशन कुमार पिता गरिबन साव उम्र 20 साल निवासी चुटकिया बाजार थाना मसलामी जिला पटना बिहार 10 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना
6 रंजन कुमार उर्फ विनोद पिता मुन्ना साव उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटी मंदिर माधवमिल थाना मसलामी जिला पटना बिहार 5 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना
7 मोहम्मद टीटू उर्फ विजय पिता मोहम्मद मोईन उम्र 18 साल निवासी गुलजार बाग थाना मेंहदीगंज जिला पटना बिहार 4 वी पास फर्जी आधार पेन कार्ड पर सिमकार्ड लेकर बैंक में खाता खुलवाना।