बाल अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु आज दिनांक 22.06.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कमिश्नर कार्यालय सभागार में पोक्सो एक्ट एवं बालकों के देखरेख व संरक्षण के संबंध में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों एवं उनके सहायकों को सुश्री श्रुति जैन (प्रधान न्यायाधीश जे0जे0 बोर्ड) के द्वारा जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जे0जे0 बोर्ड सदस्य डॉ. कृपा शंकर चौबे के द्वारा बच्चों से संबंधित समस्त नवीन कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

संपूर्ण प्रशिक्षण डीसीपी0 मुख्यालय श्री अखिल पटेल , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं मुख्यालय श्रीमती नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती निधि सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न किया गयाl उक्त प्रशिक्षण का आयोजन महिला सुरक्षा शाखा नगरीय पुलिस भोपाल के द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विशेष किशोर पुलिस इकाई से निरीक्षक श्रीमती किरण पेड्रो व स्टॉप उपस्थित थाl वहीं महिला सुरक्षा शाखा से एस आई कविता उइके, एएसआई निधि त्रिपाठी,कैलाश कुमार ग्वाले व समस्त स्टाफ के द्वारा उक्त प्रशिक्षण को सफल रूप से संपन्न कराया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content