रंगों का त्यौहार होली मिलन समारोह नेहरु नगर पुलिस लाईन में भव्य रुप से एवं बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl समारोह में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया साथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बंधाई व शुभकानाएं दी, साथ ही पुलिस परिवार एवं शहरवासियों को बधाई दी l

भोपाल पुलिस ने नवाचार करते हुए इस बार पुलिस जवानों की ग्रहणियों के लिए भी पृथक से पुलिस लाइन के गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 700 के लगभग ग्रहणीया सम्मिलित हुई

रंगों का महापर्व “होली मिलन समारोह” प्रतिवर्षानुसार इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आज प्रात: नेहरु नगर, पुलिस लाईन में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें लगभग 1000 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।

होली मिलन समारोह का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ, जिसके मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकानाएं दी गई, साथ ही पुलिस परिवार एवं शहरवासियों को भी होली की बधाई दी तथा गन से गुलाल उड़ाकर एवं पुष्प बरसाकर खुशियां जाहिर की।

मिलन समारोह में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त श्री सुंदर सिंह कनेश, पुलिस उपायुक्त सुश्री प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजय वाजपेयी, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन तथा होली व फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया, साथ ही वाटर केनन से पानी की बौछारो में भीगते हुए भी जोरदार डांस कर होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया साथ ही पुलिस जवानों की ग्रहणियों ने भी जमकर डीजे की धुन पर थिरकी मीडिया के साथियो ने भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content