● आरोपी फर्जी लोंन एप्प द्वारा लोंन देकर करते थे ब्लैकमेल ।
● आरोपियों द्वारा 0% ब्याज के नाम पर वसूलते थे 40% तक ब्याज

● 50 हजार के लोन के नाम पर 20 हजार प्रोसेसिंग फीस काटकर देते थे 30 हजार रु/-

● 1 लाख रु/- के लोन पर 40 हजार रु/- प्रोसेसिंग फीस काटकर देते थे 60 हजार रु/- ।

● आरोपी लोगों को कॉल करके धमका कर करते थे पैसो की मांग ।

● आरोपियों ने मुम्बई में बना रखा था फर्जी लोंन एप्प का कॉल सेंटर ।

● तकनीकी सहायता के माध्य्म से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।

● आरोपी फरियादी के रिश्तेदारों को भी करते थे ब्लैकमेल ।

● आरोपी लोंन एप्प के द्वारा फरियादी का डाटा करते थे चोरी ।
● आरोपी लोंन लेते समय फरियादी की लाइव फोटो से बनाते थे न्यूड फोटो और करते थे ब्लैकमेल

● आरोपियों ने फरियादी से 50 हजार के लोन पर वसूल किए 14 लाख रुपये/-

● फरियादी मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर करते थे आत्महत्या का प्रयास ।

घटना का विवरण-
दिनांक 01.03.2024 आवेदक सुधेश गौतम पिता रामसिया गौतम निवासी एच न. 683/3 पीडब्ल्यूडी शेड 12 दफ्तर के पीछे झुग्गिया उत्तर टीटी नगर भोपाल बताया कि मेरे द्वारा एक SUNNY ONLINE APK द्वारा 50,000/- रूपये का लोन लिया गया था जिसमे मुझे 40% पैसा काटकर 30,000/- रूपये मिले । जिसके पांच दिन बाद वह मुझ पर पैसा देना के लिये दवाव बनाने लगे । मेरे द्वारा 50,000/- रूपये के लोन के बदले मे करीबन 14,00,000/- रूपये चुकाने के उपरांत भी उक्त आनलाईन एप्प वाले मेरे फोटो को एडिट कर गंदी गंदी फोटो तैयार कर मेरे परिजनो व कान्टेक्ट लिस्ट के लोगो को भेजने लगे तथा मेरे दोस्तो व परिजनो को मेरा आधार कार्ड भेजकर उन्हे यह बताने लगे कि उनके द्वारा मेरा अपहरण कर लिया गया है तथा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे । मेरे परिवार के लोगो की भी गंदी फोटो बनाकर मेरे रिस्तेदारो व परिजनो को भेजने की धमकी दे रहे है जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताडित हो रहा हूँ । आवेदक के शिकायत आवेदन व कथनो के आधार पर ONLINE APP के अधिकारी कर्मचारी व मोबाईल नंवर 8928354374, 9867940176, 9594954807, 7039865206, 8425866741, 8422941823, 9137296534, 8422957146, 9244889625, के धारको द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर बार बार फोन करके घोर उपहति की धमकी देकर पैसे मांगने,आत्महत्या के प्रयास का दुष्प्रेरण करने पर से ONLINE LOAN APK के अधिकारी कर्मचारी व मोबाईल नंवर धारको के विरूद्ध धारा 386,387,507,306,109,511,120 बी भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान मुख्तार कुरैशी तथा थाना प्रभारी अशोक मरावी के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फर्जी लोंन एप्प द्वारा लोंन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठने वाले आरोपियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने हेतु टीम का गठन किया गया आरोपी 1.अरविंद यादव पिता गुलाब यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नं 1023 समता नगर एरोली नाका नवी मुम्बई महाराष्ट्र 2.आदर्श तिवारी पिता रमेश तिवासी उण्र 24 वर्ष निवासी मकान नं ई 4/34 सिडको सेक्ट 03 एरोली नवी मुम्बई महाराष्ट्र । 3.शेख सद्दाम पिता फिरोज शेख उम्र29 साल निवासी कोयना CHS रूम नम्बर 410 एविंग शिवाजी नगर मानखुर गोवंडी मुम्बई महाराष्ट्र । मिले जिन्हे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया जिन्होंने स्वयं को फर्जी लोंन एप्प द्वारा लोंन देकर अधिक ब्याज वसूलने व ब्लैकमेल कर पैसा ऐठना कॉल कर पैसो की मांग करना स्वीकार किया ।

आरोपिगणों के पास से तीन मोबाईल फोन तीन आई डी कार्ड एक डायलर कम्प्यूटर आई डी एक सीपीयू जप्त किए गए तथा आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही हैं ।

तरीका वारदात-
आरोपी फर्जी लोन एप्प के माध्यम से लोन देकर 40% ब्याज से करते थे पैसा वसूल । आरोपीगण आनलाईन एप्प के माध्यम से फरियादी की फोटो को एडिट कर गंदी गंदी फोटो तैयार कर फरियादी के परिजनो व कान्टेक्ट लिस्ट के लोगो को भेजते थे । तथा फरियादी के दोस्तो व परिजनो को फरियादी का आधार कार्ड भेजकर उन्हे यह बताते थे कि उनके द्वारा फरियादी का अपहरण कर लिया गया है और हत्या की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे । आरोपी आनलाईन एप्प के जरिये फरियादी का मोबाईल का डाटा चुराते थे । तथा फोटो को एडिट करके गंदे मैसेज व परिवार के लोगो की भी गंदी फोटो बनाकर फरियादी के रिस्तेदारो व परिजनो को भेजने की धमकी देते थे और पैसे की मांग करते थे ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता

क्र नामआरोपीपता शैक्षणिकयोग्यता
1. अरविंद यादव पिता गुलाब यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नं 1023 समता नगर एरोली नाका नवी मुम्बई महाराष्ट्र 3 फार्मेसी
2. आदर्श तिवारी पिता रमेश तिवासी उण्र 24 वर्ष निवासी मकान नं ई 4/34 सिडको सेक्ट 03 एरोली नवी मुम्बई महाराष्ट्र । M.G.D.M. (ITSM)
3. शेख सद्दाम पिता फिरोज शेख उम्र29 साल निवासी कोयना CHS रूम नम्बर 410 एविंग शिवाजी नगर मानखुर गोवंडी मुम्बई महाराष्ट्र । B.com

सराहनीयभूमिका- थाना क्राइम ब्रांच निरी अशोक मरावी उनि.सूरज रंधावा,उनि.अजीज खान, सउनि जुबेर अहमद, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा,प्रआर 2921 विश्वजीत भार्गव, आर राजेन्द्र राजपूत, आर.सलमान, आर लक्ष्मण तोमर, आर जितेन्द्र चंदेल, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर नीलेश वर्मा,मप्रआर संतोष तनवे, महिला आर. दीपिका राठौर महिला आर.अनुराधा बघेल, आर.पूजा अग्रवाल, महिला आर.पूजा यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content