• आरोपीगण के द्वारा OCTA TREDING नाम से फर्जी वेबसाईट बनाई गई है|
• आरोपीगण शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों का नंबर ऑनलाइन निकालकर करते है संपर्क |
• फ़ॉरेन करंसी मे इनवेस्टमेंट कराकर अधिक मुनाफा दिलाने का देते है झांसा |
• OCTA TREDING वेबसाईट पर दिखाते थे फर्जी ट्रैड व मुनाफा |
• किराए के फ्लैट मे रहकर करते है लोगो से ठगी |
• आरोपीगण पिछले 01 साल से कर रहे है ठगी/धोखाधडी का कार्य।
• आरोपीगण ठगी के लिये करते है फर्जी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर का उपयोग।
• आरोपीगणो के द्वारा लगभग 100 लोगो से धोखाधडी करने के साक्ष्य प्राप्त हुये है।
पुलिस आयुक्त (CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने फर्जी ट्रेडिंग वेबसाईट बनाकर शेयर मार्केट मे इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर संगठित गिरोह के तीन आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने इंदौर से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।
घटनाक्रम :- दिनांक 25.04.2024 को फरियादी दुर्गेश कुमार निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नंबर 8989021422 द्वारा OCTA TREDING वेबसाईट पर लिंक के माध्यम से डीमेट अकाउंट खोलकर आनलाइन फ़ॉरेन करंसी मे ट्रैडींग कराने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों मे UPI के माध्यम से कुल 4,46,000/-रूपये की धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र.91/2024 धारा– 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
तरीका वारदात :- आरोपीगण के द्वारा फर्जी वेबसाइट ऑक्टा ट्रेडिंग नाम से बनाई गई | आरोपीगण शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों का नंबर ऑनलाइन निकाल कर उन्हें फर्जी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करते है एवं ऑनलाइन फॉरेन करेंसी में बल्क ट्रेडिंग करने के नाम पर OCTA ट्रेडिंग वेबसाइट पर डिमैट अकाउंट खुलवाते है जिसमे करंसी में इन्वेस्टमेंट हेतु फर्जी ट्रैड कराये एवं दिखाएं जाते हैं जिसमें खरीदने एवं बेचने का फर्ज़ी मुनाफा OCTA ट्रेडिंग वेबसाइट पर ही ग्राहक के वॉलेट में दिखाया जाता है। विभिन्न प्रकार के फ़ॉरेन ट्रैड के नाम पर लोगो से धोखाधडी की जाती है। खाते में पैसा आने के बाद आरोपियों के द्वारा एटीएम से पैसा नगद निकाल कर लिया जाता है |
पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये फर्जी वेबसाईट के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपी की पहचान की गई एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये बैंक खाते एवं मोबाईल नंबर के आधार पर गिरोह के अन्य आरोपीगणों की पहचान की गई। तकनीकि एवं मैदानी स्तर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के आरोपीगणो को इंदौर से गिरफ्तार किया गया|
जब्त मशरूका :- अपराध में प्रयुक्त 02 लैपटॉप , 02 आईफोन मोबाईल, 03 एंड्रॉयड फोन , 07 कीपेड मोबाईल जप्त किये गये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम:- उनि प्रमोद शर्मा ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर.आदित्य साहू,आरक्षक सुनील सिलावट, आरक्षक राघवेंद्र दाँगी, आरक्षक शिवम निलोसे थाना क्राईम ब्रांच भोपाल l
-: नाम आरोपीगण :-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1 आयुष ठाकुर पिता अंगूर सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष नि. ग्राम जावर जिला सीहोर वर्तमान पता निपानीया इंदौर 12वी ग्राहको से काल के माध्यम से संपर्क करना एवं फर्जी वेबसाईट पर डीमेट अकाउंट खुलवाना एवं इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसे डलवाना | फर्जी सिम व खातो का बंदोबस्त |
2 नितिन ठाकुर पिता ज्ञान सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम जालोरिया जिला देवास वर्तमान पता निपानीया इंदौर ग्रेजुएट ग्राहको से काल के माध्यम से संपर्क करना एवं फर्जी वेबसाईट पर डीमेट अकाउंट खुलवाना एवं इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसे डलवानाl
3 पृथ्वीराज सिंह सेंधव पिता लखन सिंह उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम घटियागयासुर जिला देवास वर्तमान पता निपानीया इंदौर ग्रेजुएट फर्जी वेबसाईट बनाना एवं उसको मैन्टैन करना |
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।