पेंशन हॉल्ड होने का बोलकर तथा बैंक में लाईफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर लगभग 7 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह में शामिल चार आरोपियों को जिला सक्ति छत्तीसगढ से सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार
आरोपी स्वयं को ट्रेजरी से बात करने का बोलकर दिलाते है विश्वास।
आरोपी पेंशन हॉल्ड हो जाने का देते है झांसा, फिर बैंक में लाईफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर ठगी को देते हैं अंजाम।
आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बेच देते है अकाउंट ।
अपराध में प्रयुक्त बैंक खातो को आरोपी बिचौलिया सायबर ठगों को मोटी रकम में बेच देता है।
अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में हुआ है बीस दिनों में करीबन 50 लाख का ट्रांजेक्शन।
भोपाल- दिनांक 01/01/2021 वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीमान अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी (सायबर) एवं प्रभारी निरीक्षक तरूण कुरील (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा “ पेंशन हॉल्ड होने का बोलकर तथा बैंक में लाईफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर लगभग 7 लाख रूपये की धोखाधडी में शामिल चार आरोपियों” को गिरफ्तार किया गया है ।
घटनाक्रम :- आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को ट्रेजरी से बात करने का बोलकर एवं आवेदक की पेंशन होल्ड होने का बताकर तथा बैंक में लाईफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर कुल 6,95,100/- रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई। उक्त धोखाधडी की शिकायत आवेदक द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई । शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी कॉलिंग मोबाईल नम्बर एवं बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 52/2024 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
तरीका वारदात :- प्रकरण एक वृहत् संगठित अपराध है । आरोपी स्वयं को ट्रेजरी से बात करने का बोलकर कॉल करते है । फिर पेंशन हॉल्ड हो जाने का झांसा देकर तथा बैंक में लाईफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के नाम पर धोखाधडी करते है । आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बैंक खाते बेच देते है, जिसमें फ्रॉड की राशि ट्रांसफर करते है तथा दो-तीन बैंक खातो में राशि ट्रांसफर करके एटीएम मशीन से राशि विड्राल कर लेते है ।जिला सक्ति छत्तीसगढ सेगिरफ्तार आरोपियों का
तरीका-ए-वारदात:– बैंक खाता धारक दुर्गेश कुमार टण्डन, करन सोनवाने, राहुल सोनवाने निवासी सक्ति छत्तीसगढ ने अन्य आरोपी विश्वनाथ खूंटे उर्फ बबलू को कमीशन लेकर बैंक में खाते खुलवा कर बेच दिये । बिचौलिये आरोपी विश्वनाथ खूंटे उर्फ बबलू द्वारा आरोपी बैंक खाता धारको से खाते खरीद कर प्रकरण के अन्य आरोपी को बेच दिये ।
पुलिस कार्यवाही :- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर दिनांक 30/12/2024 को अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक दुर्गेश कुमार टण्डन, करन सोनवाने, राहुल सोनवाने निवासी सक्ति छत्तीसगढ को एवं बिचौलिये आरोपी विश्वनाथ खूंटे उर्फ बबलू निवासी सक्ति छत्तीसगढ को मालखरौंद जिला सक्ति छत्तीसगढ से गिरफ्तार किया है । आरोपी दुर्गेश कुमार टण्डन, राहुल सोनवाने, विश्वनाथ खूंटे उर्फ बबलू से कुल तीन एण्ड्रोईड मोबाईल फोन जप्त किये गये है। प्रकरण में पाये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 201, 120(बी) भादवि आकृष्ट होने से उक्त धाराओं का इजाफा किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा व्यवसाय अपराध में भूमिका
1. दुर्गेश कुमार टण्डन पिता जनीराम टन्डन उम्र 19 वर्ष निवासी म.नं. 285, वार्ड नं. 17, गांधी पारा मोहल्ला ग्राम जाजंग, थाना सक्ती, जिला सक्ती (छत्तीसगढ) 9वी तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक
2. राहुल सोनवाने पिता रामचंद्र सोनवाने उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03, ग्राम बडे सीपत, थाना सक्ती, जिला सक्ती (छत्तीसगढ) 8वी तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक
3. करन सोनवाने पिता विजय सोनवाने उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02, ग्राम बडे सीपत, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती, छत्तीसगढ 9वी तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक
4. विश्वनाथ खूँटे उर्फ बबलू पिता दूजराम खूँटे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03, ग्राम बडे सीपत, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती, छत्तीसगढ 12वी तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खातो को कलेक्ट कर सायबर ठगों को बेचने वाला
पुलिस टीम :- उनि सुनील रघुवंशी, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. आदित्य साहू, प्रआर. 1301 दीपक चौबे, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 1445 लालजीत बरेलिया, आर. 210 मोहित शर्मा ।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।