निशातपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 04 सातिर वाहन चोरो से चोरी गई 01 कार सहित 05 मोटर सायकल व 02 स्कूटी को किया जप्त लगभग 7,50,000 रूपये का मशरूका बरामद
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गौस्वामी द्वारा नगरीय क्षेत्र भोपाल मे हो रही चोरी की घटनाओ को नियंत्रित करने व प्रकरण के आरोपियो की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।
जिसके पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस निशातपुरा भोपाल श्रीमती ऋचा जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निशातपुरा भोपाल श्री रूपेश कुमार दुबे के नेतृत्व मे थाना के स्टाफ की टीम गठित की गई ।
टीम द्वारा द्वारा लगातार वाहन चोरो व संदिग्धो की लगातार धरपकड़ कि गई। इसी कार्यवाही मे विश्वसनीय गुप्तचर द्वारा थाना प्रभारी निशातपुरा को दिनांक 20/03/2025 को सूचना प्राप्त हुई की चार संदिग्ध लड़के एक सफेद कार मे नवीबाग रोड़ पर चाय पी रहे है। जिनकी बातो से लग रहा है, कि उनके पास को कार है, वह चोरी कि है। तथा उसे बेचने कि फिराक मे है। कि जानकारी मिलने मे तत्काल पुलिस थाने से टीम को तत्काल सूचना कि तस्दीक हेतु मौके पर पहुचाया टीम द्वारा नवीबाग रोड़ पर एक सफेद रंग की वैगेनार कार को घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस को देखते ही उसमे बैठे चार संदिग्ध लड़के भागने लगे तो उनको घेराबंदी कर चारो को पकड़कर कर पूछताछ कि गई। चारो ने एक महीने पहले कार को पन्ना नगर मैदान करोंद से चोरी करना बताया जिनको थाने लाकर पूछताछ कि गई तो पूछताछ मे अन्य 07 वाहन चोरी कि घटना करना भी स्वीकार किया सभी वाहनो को आरोपीयो के कब्जे से जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। एवं उक्त चारो आरोपीयो के विरूध्द कार्यवाही की गई।
आरोपीयो के नाम– 1- मुश्ताक पुत्र मोहम्मद अशफाक आयु 25 वर्ष निवासी म.न. 101 गली न. 03 नीफ कालोनी करोंद भोपालl
2 – मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद सईद आयु 25 वर्ष निवासी बदरून बाजी के मकान मे प्रोमिस अस्पताल के पीछे फिजा कालोनी करोंद भोपालl
3- मोहम्मद यासिन पुत्र मोहम्मद रियाज आयु 20 वर्ष निवासी किराये के मकान मे बिलाल मस्जिद के पास समीर टेलर के बगल मे भानपुर रोड छोलामंदिर भोपालl
4- फैजान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद नफीस आयु 20 वर्ष निवासी मामू भांजे के मकान मे फरहान मस्जिद के पास गली न. 12 जहांगीराबाद भोपाल l
आरोपीगण का तरीका वारदात-
आरोपीगण अपराधिक प्रवत्ति के है। जो साथ मे मिलकर चोरी कि वारदातो को अंजाम देते है। तथा चोरी के वाहनो को इक्ठठा कर बेचकर अपना अपना हिस्से का बटवारा करते है। तथा पैसे खत्म होने पर पुनः नही चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
अपराध जिनका मशरूका बरामद किया गया-
क्र अपराध क्र धारा थाना बरामद मशरूका मूल्य-
1 175/25 303 (2) बी एन एस निशातपुरा एक वैगेनार कार क्रमांक MP04 CA 2578 जिसका इंजन न. 4220328 व चैचिस न. 396576 है
2 48/2023 379 भादवि निशातपुरा एक सुजुकी एक्सेस MP04 ZD 7201 जिसका इंजन न. AF213002194 व चैचिस न. MB8DP12DKN8D88656 है
3 289/25 303 (2) बी एन एस निशातपुरा एक सुजुकी एक्सेस MP04 UH 1867 जिसका इंजन न. AF216218846 व चैचिस न. MB8DP11ALK8G56134
4 68/2025 303 (2) बी एन एस टीला जमालपुरा एक स्पलेंडर मोटरसाइकल MP04 QU 0468 जिसका इंजन न. HA10AGKHJ89381 व चैचिस न. MBLHAW091KHJ48583 है
5 45/2025 303 (2) बी एन एस कोहेफिजा एक मोटरसाइकल हीरो डीलक्स MP04 QK 1432 जिसका इंजन न. HA11ENHGJ16557 व चैचिस न. MBLHAR204HGK23033 है
6 24/2025 303 (2) बी एन एस कोहेफिजा एक एचएफ डीलक्स मोटर साइकल MP04 QD 9953 जिसका इंजन न. HA11EJG9G34589 व चैचिस न. MBLHA11ATG9G20484 है
7 02/2024 379 भादवि हनुमानगंज एक हीरो स्पलेंडर MP04 QW 4171 जिसका इंजन न. HA11EVL5F54964 व चैचिस न. MBLHAW115L5F05214 है
8 91/2025 303 (2) बी एन एस हबीबगंज एक हीरो डिलक्स मोटरसाइकल MP04 QM 3585 जिसका इंजन न. HA11ENJHA24857 व चैचिस न. MBLHAR203JHA09153 है
सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे, उनि मातादीन अहिरवार, प्रआर.1408 मोहन श्रेष्ठ, आर.1888 मनीष उपाध्याय, आर.1346 मधुसूदन, आर.1532 जितेन्द्र सिकरवार, आर.3406 विनीश यादव, आर.4183 दिनेश जाटव, आर.474 घनश्याम पटेल, आर.429 विजय शर्मा व प्र.आर.277 अभिषेक सिंह डीसीपी जोन 04 कार्या. की सराहनीय भूमिका रही है ।
आरोपियो के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड-
मुस्ताक पिता अशफाक खान उम्र 25 साल निवासी म.नं. 121 सर्वधर्म नगर हनीफ कालोनी कुसेनी मस्जिद के पास करोंद निशातपुरा भोपाल 7024607186
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1. 18/20 25 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
2. 386/20 25 आर्म्स एक्ट गौतम नगर
3. 134/23 379 भादवि टीलाजमालपुरा
4. 303/24 294,327,427,506 भादवि निशातपुरा
5 513/24 294,327,34 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
6 175/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
7 289/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
8 48/23 379 भादवि निशातपुरा
9 45/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
10 02/24 379 भादवि हनुमानगंज
11 68/25 303(2) बीएनएस टीलाजमालपुरा
12 24/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
फैजान उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद नफीस उम्र 21 साल निवासी बब्लू पर्षद के मकान के पीछे किराये का मकान थाना जहांगीराबाद, गली न.12 फरहान मस्जिद के पास मामू भांजे के मकान मे जहांगीराबाद भोपाल मो.न. 7999225644
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 361/21 379 भादवि अशोका गार्डन
2 546/21 379 भादवि अशोका गार्डन
3 824/21 379, 201 भादवि हनुमानगंज
4 169/23 394 भादवि जहांगीराबाद
5 263/24 115(2), 118(1), 296 बीएनएस जहांगीराबाद
6 27/20 379 भादवि शाहजहांनाबाद
7 542/21 379 भादवि शाहजहांनाबाद
8 85/23 294, 307, 323, 324, 506 तलैया
9 175/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
10 289/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
11 48/23 379 भादवि निशातपुरा
12 45/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
13 02/24 379 भादवि हनुमानगंज
14 68/25 303(2) बीएनएस टीलाजमालपुरा
15 24/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
यासीन पिता मोहम्मद रियाज उम्र 20 साल निवासी राजीव कालोनी मुनब्बरी मस्जिद के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल हाल पता बिलाल मस्जिद के पास समीर टेलर की दुकान के बगल मे भानपुर रोड छोलामंदिर भोपाल मो.न. 7909723585
क्र० अप०क्र० धारा थाना
1 1077/22 294, 307, 323, 324, 34, 25 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
2 175/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
3 289/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
4 48/23 379 भादवि निशातपुरा
5 45/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
6 02/24 379 भादवि हनुमानगंज
7 68/25 303(2) बीएनएस टीलाजमालपुरा
8 24/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद सईद आयु 25 वर्ष निवासी प्रोमिस अस्पताल के पीछे फिजा कालोनी करोंद भोपाल मो.न. 7225830359
क्र० अप०क्र० धारा थाना
1 65/20 363, 328, 376, 376(2), 370(4), 120 बी भादवि ¾, 11/12 पास्को एक्ट निशातपुरा
2 278/24 303(2) बीएनएस जहांगीराबाद
3 91/25 303(2) बीएनएस हबीबगंज
4 175/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
5 289/25 303(2) बीएनएस निशातपुरा
6 48/23 379 भादवि निशातपुरा
7 45/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा
8 02/24 379 भादवि हनुमानगंज
9 68/25 303(2) बीएनएस टीलाजमालपुरा
10 24/25 303(2) बीएनएस कोहेफिजा