हम सभी की नैतिक जिम्‍मेदारी है, नशे के दुष्‍प्रभावों से किशोर बच्‍चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें- श्री कैलाश मकवाणा डीजीपी मध्यप्रदेश पुलिस

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा दिनांक 15.07.25 से दिनांक 30.07.25 तक नशे से दूरी- है जरूरी’’ अभियान का शुभारंभ किया गया है ।जिसके तारतम्य मे दिनांक 15.07.25 को श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल के निर्देशन मे नशा मुक्ति अभियान के तहत जोन-03 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय ,हनुमानगंज,कोतवाली,शाहजहाँनाबाद संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा नशे से दूरी- है जरूरी’’ अभियान का शुभारंभ* मे वाहन रैली नादरा बस स्टेण्ड से प्रारम्भ कर शाहजहाँनाबाद,तीन मोहरा,एलबीएस ,रायल मार्केट,इमामीगेट,पीरगेट ,पालिटैक्निक,वीआईपी रोड होकर लालघाटी चौराहे पर पहुचकर समापन किया गया । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-03 महोदय श्री रियाज इकबाल द्वारा शुभारंभ के पूर्व सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ।
उक्त रैली मे जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया कि हम सभी की नैतिक जिम्‍मेदारी है, नशे के दुष्‍प्रभावों से किशोर बच्‍चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें
अभियान के अंतर्गत आज वाहन रैली के दौरान राहगीरो को पंपलेट वितरित किए गए सहज दृश्य के स्थानो पर बैनर लगाए गए जिनमे नशे के कुप्रभावो के बारे मे तथा नशा छोडने के संबंध मे जागरूकता संदेश से आम जन को जागरूक किया गया। श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रारम्भ किए गए नशा मुक्ति अभियान से संबंधित संदेशो के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु वाहन रैली मे तथा सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ।
नशा मुक्ति अभियान के तहत वाहन रैली मे जोन-03 व यातायात पुलिस के 500 अधिकारी /कर्मचारी शामिल रहे ।

keyboard_arrow_up
Skip to content