अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार, उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से गांजा लाकर करते थे तस्करी ।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों से 25.500 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन एवं एक कार जप्त किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1,195,000/- हजार रुपये है।
क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा मायनर एक्ट के आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
घटना क्रम विश्वनीय मुखबिर ने थाना आकर सूचना दिया कि RRL पुल के पास बागसेवनिया भोपाल में तीन लडके जो सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक MP04 ZX8867 में बैठे है। जो लडका ड्रायविंग सीट पर बैठा है उसका हुलिया काले रंग की हाफ बाँह वाली टी शर्ट पहने है, गोल चेहरा है, चेहरे पर हल्की हल्की दाढी मूछ है। दूसरा व्यक्ति जो पीछे वाली सीट पर बैठा है उसका हुलिया काली सफेद रंग की डिजाईन की शर्ट पहने है चेहरे पर दाढी मूछ रखे हुए है। एवं ड्रायवर सीट के बगल में बैठे लडके का हुलिया लाल रंग की टी शर्ट पहना है जिस पर सामने अंग्रेजी में adidas लिखा है, गले पर टैटू बना है और हल्की सी मूछ रखा हुआ है जिनके पास कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संभवना है । जिसे बेचने के लिये तीनो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह तीनो लोग किसी को गांजा बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है जो स्वयं की होना बताया । कुल वजन 25 किलो 500 ग्राम पाया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय
01 आकाश यादव पिता सुधीर यादव उम्र 23 साल निवासी झागरिया बिलकिसगंज जिला सीहोर ड्रायवरी
02 संजय गिरी पिता राधेश्याम गिरी उम्र 23 साल ब्लॉक B मल्टी ईदगाह हिल्स थाना कोई फिजा भोपाल ड्रायवरी
03 आकाश ठाकरे पिता सुरेश ठाकरे उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर भी 37 झुगी कोटा सुल्तानाबाद थाना कमला नगर भोपाल ड्रायवरी
जप्त मशरुका
सराहनीय भूमिका – उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुवर बहादुर, प्रआर कुशलपाल, प्रआर कैलाश जाट, आऱ .देवेन्द्र पालोदिया, आर बृजमोहन व्यास, आर. जावेद मोहम्मद, आऱ पवनेश कुमार, आर. नीलेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल, म.आर. पूजा यादव ।





