नशे के विरुद्ध भोपाल पुलिस कार्यवाही जारी, क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 7.540 kg गांजा, एक मोबाईल फोन जप्त, कुल कीमती लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये

वर्ष 2025 में थाना क्राइम ब्रांच द्वारा 48 आरोपियों से 258.441 kg गांजा जप्त

 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार, उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से गांजा लाकर करता है तस्करी।

 आरोपी उड़ीसा से कम दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल के थाना छोला मंदिर एवं निशातपुरा क्षेत्र में अधिक दामों पर विक्रय करता है।

 आरोपी के विरुद्ध थाना गौतम नगर में पूर्व में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है।

 आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 आरोपी से 7.540 किलोग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन जप्त किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख 60 हजार रुपये है।

भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा मायनर एक्ट के आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना क्रम – विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल में एक व्य़क्ति जो अपने पास प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे हुए है । जो किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है । मुखबिर सूचना विश्वसनीय होन से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोलपंप एमपी नगर भोपाल पहुची जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को घेरावंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रंजीत सेन पिता रूप सिंह सेन उम्र 30 साल नि.बरखेड़ी एकता चौक,थाना जहांगीराबाद,भोपाल बताया । संदेही की तलाशी लेने पर उसके पास मिली पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी को खोल चैक किया तो उसमें 08 नग व्राउन रंग के पैकेट मिले जिनमे गांजा होना पाया गया । जो आरोपी रंजीत ने स्वयं का होना बताया । जिसका कुल वजन 7 किलो 540 ग्राम होना पाया गया । आरोपी रंजीत ने उड़ीसा राज्य से सस्ते दामो में गांजा तस्करी कर लाना एवं भोपाल में महंगे दामों में खपाना बताया। बाद तलाशी में आरोपी संजय के पास एक ओप्पो कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल फोन भी मिला। जिसे विधिवत जप्त किया गया । आरोपी रंजीत का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी-

क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड

01 रंजीत सेन पिता रूप सिंह सेन उम्र 30 साल नि.बरखेड़ी एकता चौक थाना जहांगीराबाद भोपाल कांच का काम
अप.क्र 262/24 धारा 294,323,327,506 भादवि थाना गौतम नगर

सराहनीय भूमिका – निरी. अशोक मरावी, उनि गोविंद यादव, उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुवर बहादुर, प्रआर कुशलपाल, प्रआर. नवीन त्रिपाठी, प्रआर. दीपक शर्मा, आऱ देवेन्द्र पालोदिया, आर पवनेश कुमार, आर मनीष कौरव,आर जितेन्द्र चंदेल

keyboard_arrow_up
Skip to content