ःःप्रेस नोटःः

दिनांक-05.09.2025 को दोपहर 14ः00 बजे पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मिलाद-उन-नवी दो चल समारोह प्रथक-प्रथक स्थान से निकाले जावेगे जो इस प्रकार हैः-
(अ) मंगलवारा क्षेत्र चल समारोह का मार्ग व यातायात व्यवस्थाः- धार्मिक चल समारोह परंपरागत रूप से निम्नानुसार मार्ग से निकलेगा-छावनी मंगलवारा से प्रारंभ होकर भारत टाॅकीज चैराहा, सेन्ट्रल लायव्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैण्ड मास्टर तिराहा, बुधवारा चार बत्ती चैराहे पर समापन होगा। चल समारोह में घोडा, उंट एवं झण्डों के साथ पैदल चल समारोह होगा। चल समारोह के दौरान आवष्यकतानुसार यातायात मार्ग डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
परिवर्तित मार्ग समय 13ः00 बजे से 20ः00 बजे तक आवष्यकतानुसार:-
01. भारत टाॅकीज से सेन्ट्रल लाईब्रेरी इतवारा की तरफ।
02. काली मंदिर तलैया से बुधवारा, कोतवाली, इब्राहिमपुरा की तरफ ।
03. मोती मस्जिद से बुधवारा की तरफ।
03. भारत टाॅकीज से छावनी रोड, मंगलवारा थाने की तरफ।
04. समस्त मध्यम, भारी मालवाहक एवं अनुमति प्राप्त वाहन, सिटी बस का आवागमन चल समारोह मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गः-
1. यह वाहन राॅयल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टाॅकिज, हमिदिया रोड होकर आवागमन कर सकेगें। एवं मोती मस्जिद, रेतघाट कमलापार्क, पॅालिटेक्निक चैराहा होकर आवागमन कर सकेगें।
2. नादरा बस स्टैण्ड से अल्पना तिराहा, संगम तिराहा, सब्जी मण्डी, औव्हर ब्रिज, बजरिया तिराहा होते हुये 80 फिट रोड होकर नये शहर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
3. नये शहर, न्यूमार्केट, एम0पी0 नगर, मैदा मिल की ओर से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर प्रभात चैराहा, 80 फिट रोड होते हुये बजरिया तिराहा, औव्हर ब्रिज, संगम तिराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
4. तलैया थाना काली मंदिर की ओर से वुधवारा एवं भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन लिली टाॅकीज चैराहा, होते हुये जिंसी चैराहा, पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से आवागमन कर सकेंगे।

(ब) अशोका गार्डन क्षेत्र समारोह का मार्ग व यातायात व्यवस्था:- मिलाद-उन-नवी त्यौहार के अवसर पर अषोका गार्डन क्षेत्र से भी चल समारोह निकाला जावेगा। जिसका रूट निम्नानुसार हैः- अषोका गार्डन से प्रांरभ होकर पुष्पा नगर पुलिया, नवीन नगर रोड, ऐषबाग रोड, सोनिया काॅलोनी चैराहा, दुर्गा धाम मंदिर रोड से अषोका गार्डन थाना के सामने, परिहार चैराहा, मंडी चैराहा, प्रभात चैराहा होकर सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज के उपर से होतु हुए स्लाटर हाउस के सामने से, जिंसी चैराहा पर समापन होगा। चल समारोह के दौरान आवष्यकतानुसार यातायात मार्ग डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
परिवर्तित मार्ग समय 14ः00 बजे से 20ः00 बजे तक आवष्यकतानुसार:-
1. चल समारोह परिहार चैराहा होने पर प्रभात की ओर से परिवर्तित कर आईटीआई की तरफ से आवागमन कर सकेगें।
2. चल समारोह प्रभात चैराहा होने पर सुभाष फाटक की ओर से, परिहार चैराहा की ओर से अषोका गार्डन व पंजाबी बाग होकर आवागमन कर सकेगें।
3. चल समारोह सुभाष ओव्हर ब्रीज होने पर प्रभात चैराहा की ओर से, एसबीआई तिराहा की ओर से, जिंसी की ओर से परिवर्तित कर तलैया, लिली चैराहा, कन्ट्रोल रूम होकर आवागमन कर सकेगें।

कृपया आम नागरिकों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये जुलूस के दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर जाने से बचें और परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content