भोपाल शहर मे दिनांक 03.09.2025 को डोल ग्यारस जुलूस निकाले जाने के दौरान यातायात प्रंबधन को दृष्टिगत रखते हुए समयः-13ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-
ऽ जुलूस मार्गः-
चौक बाजार से प्रारंभ होकर लखेरापुरा, भवानी मंदिर पीरगेट, सिंधी कालोनी मार्केट,जनकपुरी पानी की टंकी, जुमेराती गेट, सराफा चैक, इब्राहिमपुरा, रंजन पेन कार्नर, सुल्तानिया रोड़, बुधवारा, तलैया काली मंदिर, लिली टाॅकिज चौराहा, पीएचक्यू तिराहा होकर खटलापुरा मंदिर के पास समापन होगा।
ऽ जुलूस की स्थिति के आनुसार डायवर्सन प्लान:-
01-जुलूस पीरगेट पहुचने पर-
ऽ रायल मार्केट चौराहे से पीरगेट की ओर जाने वाने सभी मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन/ बीसीएलएल की बसों का पीरगेट की ओर आवागमन परिवर्तित रहेगां। जो रायॅल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टाॅकीज, नादरा बस स्टेण्ड, भारत टाॅकीज होकर आवागमन करेंगें।
ऽ भोपाल टाॅकीज चौराहे से इमामबाडा की ओर आने वाले सभी मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन परिवर्तित रहेगा। जो परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
02-जुलूस इमामबाडा चैकी पहुचने पर-
ऽ नादरा बस स्टैण्ड से घोडा नक्कास छोटे भैया चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन परवर्तित रहेगा । ये वाहन परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करेंगे ।
03-जुलूस पानी की टंकी तिराहे पहुचने पर-
ऽ आजाद मार्केट तिराहे से जुमेराती गेट की ओर सभी प्रकार के वाहनों को आवागमन परिवर्तित रहेगा ।
ऽ चौक बाजार से लोहा बाजार जुमेराती गेट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन परिवर्तित रहेंगे ।
04-जुलूस रंजन पेन कार्नर सुल्तानिया रोड पहुचने पर-
ऽ मोती मस्जिद तिराहे से बुधवारा जाने वाले सभी प्रकार के मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन परिवर्तित रहेगा। इसी प्रकार बुधवारा से मोती मस्जिद तिराहे जाने वाले सभी प्रकार के मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन परिवर्तित रहेगा। ये वाहन मोती मस्जिद से रेतघाट गिन्नोरी होकर आवागमन कर सकेगे। इसी प्रकार बुधवारा से गिन्नोरी रेतघाट होकर आवागमन कर सकेगे।
05-जुलूस तलैया काली मंदिर पहुचने पर-
हल्के वाहन/दुपहिया/चार पहिया वाहन-
ऽ भारत टाॅकीज से लिलि टाॅकीज होकर पुलिस कंट्रोल तिराहा तक समस्त वाहनों का आना-जाना पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
ऽ भारत टाॅकीज से पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन भारत टाॅकीज चौराहा, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज होकर, एमपी नगर एवं न्यू मार्केट होकर नये शहर की ओर जा सकेंगे।
ऽ इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन पुलिस कंट्रोल रूम से भारत टाॅकीज की ओर न जाकर पुलिस कंट्रोल  रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा होकर जा सकेंगे।

सभी भारी, मध्यम वाहन/सभी माल वाहक वाहन/बीसीएलएल की बसें-
ऽ रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड आॅफिस, डीबी मौल, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा होकर भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
ऽ इसी प्रकार भारत टाॅकीज से रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वोल भारत टाॅकीज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, एमपी नगर, बोर्ड आॅफिस, लिंक रोड़ नंबर-1 होकर रोशनपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
06-जुलूस खटलापुरा मंदिर पहुचने पर-
ऽ पुराने मछली घर तिराहे से खटला पुरा एवं पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड पर आवागमन परिवर्तित रहेगा। ये वाहन पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा गांधी पार्क होकर आवागमन कर सकेगें।

आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content