भोपाल शहर मध्य प्रदेश की राजधानी होने के साथ-साथ महानगर है, जिसके समस्त थाना क्षेत्रों में आम नागरिको की समस्याओं के समाधान तथा सहूलियत हेतु नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा समस्त नागरिकगणों के लिए क्यू आर कोड जारी किया गया है, जिसमें QR (क्यू आर) कोड को स्कैन कर थाने से संबंधित समस्या, सूचना एवं सुझाव सीधे कमिश्नर पुलिस भोपाल को प्रेषित कर सकते हैं। पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने तथा पुलिस कार्यवाही को गतिशील व सुलभ बनाने हेतु यह सकारात्मक पहल है। उक्त QR कोड के माध्यम से प्राप्त सुझाव व समस्या के निदान हेतु आमजन से सहयोग की अपेक्षा है।






