❖ आरोपी रात के अंधेरे में करता था चोरी ।
❖ आरोपी अपने आसपास के क्षेत्र मे मौका पा कर करता था चोरी
❖ आरोपी से कुल दो लाख रु का मसरुका बरामद ।
❖ आरोपी ने दो अपराधो में चोरी करना स्वीकार किया ।
❖ आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ जारी हैं ।
❖ आरोपी के विरुध्द पूर्व में विभिन्न थानों में कई अपराध पंचीबद्ध हो चुके हैं ।
क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र.-26 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में हो रही नकबजनी की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम- थाना अयोध्या नगर के अपराध क्रमांक 472/2023 धारा 457,380 भादवि में आये संदेही के फिंगर प्रिंट के आधार पर इलियास की तलाश व पतारसी करने हेतू पिपलानी पेट्रोल पंप पहुँचे तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अपराध क्रमांक 472/2023 धारा 457,380 भादवि में आये संदेही इलियास खान जे.के.रोड से मिनाल रेशीडेंसी की ओर सवारी ऑटो से जा रहा है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मिनाल रेशीडेंसी पहुँचे जहा पर एक चाय की दुकान पर इलियास खान खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इलियास खान पिता मुन्ने खान उम्र 51 साल निवासी स्टेशन बजरिया भोपाल का रहने वाला बताया जिससे थाना अयोध्या नगर के अपराध क्रं. 472/23 धारा 457,380 भादवि के संबंध मे पूछताछ किया तो जुर्म करना स्वीकार किया।तथा उसने चोरी का मसरूका उसके घर के अंदर छुपाना बताया । बाद थाना अयोध्या नगर के विवेचक व हमराह स्टॉफ के साथ आरोपी को लेकर उसके घर स्टेशन बजरिया पहुँचे जहा से उसने अप.क्रं. 472/23 धारा 457,380 भादवि एवं अप.क्रं. 272/23 धारा 457,380 भादवि का मसरूका उसके घर के अंदर अलमारी मे छिपाकर रखा मसरूका निकालकर पेश करने पर मौजूद विवेचको द्वारा प्रथक प्रथक कुल दो लाख रूपया का मसरूका जप्त किया । तथा आरोपी का अपराध थाना अयोध्या नगर तथा बजरिया का होने से आरोपी व जप्त मसरुका को थाना अयोध्या नगर को सुपुर्द किया
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 इलियास खान पिता मुन्ने खान उम्र 51 साल निवासी स्टेशन बजरिया भोपाल का रहने वाला बताया जिससे थाना अयोध्या नगर 10 वी 1 अप.क्र..365/06 धारा 13 जुआँ अधिनियम थाना स्टेशनबजरिया
2.अप.क्र.15/07 धारा 457,511 भादवि थाना गौतम नगर
3.अप.क्र.14/09 धारा 457,380,411,414,201 भादवि थाना तलैया
4. अप.क्र.90/12 धारा 325,34 भादवि थाना स्टेशनबजरिया
5. अप.क्र.346/12 धारा 36 बी आबकारी थाना स्टेशनबजरिया
6. अप.क्र.145/15 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्या नगर
7. अप.क्र.80/16 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्या नगर
8. अप.क्र.90/16457,380 भादवि थाना अयोध्या नगर
9.अप.क्र. 101/16 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्या नगर
10. अप.क्र.438/17 धारा 454,380 भादवि थाना गोविन्दपुरा
11. अप.क्र.576/17 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
12.अप.क्र. 59/18 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
13. अप.क्र.80/18 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
14. अप.क्र.101/18 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
15. अप.क्र.414/18 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
16.अप.क्र. 03/19 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
17.अप.क्र.1329/21 धारा 457,380 भादवि थाना ऐशबाग
18.अप.क्र. 595/21 धारा294,323,324,506,34 थाना पिपलानी
19. अप.क्र.602/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना स्टेशनबजरिया
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी ,उनि मितेश मुजाल्दे,उनि इरशाद अंसारी ,सउनि साबिर खान प्र.आर.सुमित शाह ,आर लक्ष्मण सिंह तोमर ,आर शादाब ,महिला आर.मनीषा राठौर