लूट के मोबाईल फोन व चोरी की मोटरसायकल सहित लगभग 2.00 लाख रूपये का मसरूका जप्त

घटना का विवरण- दिनांक 04/08/2023 को फरियादी भोले सिंह पिता संतराम सिंह उम्र 23 वर्ष नि0 846, बी सेक्टर, अन्ना नगर गोविन्दपुरा भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह रात्रि लगभग 10.30 बजे बिट्ठल मार्केट से अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP04-QP-0070 से अपने घर अन्ना नगर जा रहा था, जैसे ही वह 7 नम्बर स्टाँप महाबीर द्वार के पास पहुंचा तो उसको लगा कि उसका फोन आ रहा है जिस पर वह अपनी मोटर सायकल साईड मे खड़ी कर अपना वन प्लस मोबाईल फोन चैक करने लगा तभी उसके पीछे से दो लड़के एक सफेद रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल से आये व मारपीट कर उसका वन प्लस मोबाईल फोन कीमती लगभग 50,000/- छिन ले गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418/2023 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content