भोपाल शहर में वाहन चोरी,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोर से 1 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 03.03.24 मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 30-32 साल का नबाब की दुकान के सामने न्यु कबाडखाना पर एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स हीरो कम्पनी लिए है उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूढं रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर रवाना कर न्यु कबाडखाना पर जाकर देखा एक लडका मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स हीरो कम्पनी की लिए दिखा , जिसे स्टाफ की मदद से पकडा जिसने अपना नाम विजय कुमार पिता देवसिंह मालवीय उम्र 32 साल निवासी ग्राम बमुलिया दोराहा थाना श्यामपुर जिला सीहोर हाल जगदीश प्रसाद आर्मी वाले का मकान चणकपुरी सीहोर का होना बताया संदेही से हिकमतामली से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को दिनांक 03/04/2024 को दिन में करीबन 03.00 बजे चाण्यकपुरी कालोनी सीहोर से चोरी करना बताया । आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल ब्लेक रंग की एचएफ डिलक्स क्र. MP37MR1801 चेसिस नम्बर MBLHAR208JGD12323, इंजिन नंबर HA11ENJGD12010 कीमती लगभग 50,000/- रूपये को चोरी का मशरूका होने से अप क्र 0/24 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. मे विधिवत जप्त कर आरोपी विजय कुमार के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/24 धारा 41(1-4) जाफौ /379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड –
1. विजय कुमार पिता देवसिंह मालवीय उम्र 32 साल निवासी ग्राम बमुलिया दोराहा थाना श्यामपुर जिला सीहोर हाल जगदीश प्रसाद आर्मी वाले का मकान चणकपुरी सीहोर
क्र अप क्र धारा थाना
2 234/24 379 भादवि थाना कोतवाली जिला सीहोर
3 03/24 41(1-4) जा.फो 379 भादवि हनुमानगंज
भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि शिवलाल वर्मा , आर. 4084 पुष्पेन्द्र कुमार आर 1515 पुष्पेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।