*विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस उपायुक्त जोन /3 भोपाल द्वारा आदेश के पालन में धारा 25पुलिस एक्ट में लावारिस जप्त सुदा संपत्ति 21वाहन का हुआ निराकरण*305500/
शाहजहानाबाद थाने में पुलिस एक्ट 1960 में दी हुई प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर जप्त वाहनों की हुई नीलामी जिससे राज्य शासन को 305500/00 तीन लाख पांच हजार पांच सो का राजस्व प्राप्त हुआ*
पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा गठित कमेटी जिसमें वर्तमान में पुलिस उपायुक्त महोदय जोन03 श्री अभिनय चौकसे सर. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्रीमति शालनी दीक्षित जी/सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी हनुमान गंज श्रीं राकेश वघेल जी /एसीपी शाहजहां बाद श्री अनिल बाजपेई /थाना प्रभारी /थाना प्रभारी शाहजहानाबाद श्री उमेश चौहान/थाना प्रभारी टीला जमालपुर थाना प्रभारी कोहेफिजा /प्रधान आरक्षक 229 आशीष कुमार श्रीवास थाना महिला थाना /के द्वारा थाना प्रांगण में खुली बोली में नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी महोदय/एसीपी संभाग के निर्देशन में थाने में कई वर्षों से रखे 21नग वाहन की नीलामी जिसे कुल 305500/ का राजस्व प्राप्त हुआ 25 पुलिस एक्ट के प्रावधानों के तहत दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की गई थी जप्त शुदा वाहन कुल 21नग जिनमें से 20मोटरसाइकिल है एवं 01 jeep वाहन रखे हुए थे
श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन 03 के पर्यवेक्षण में निलामी कमेटी द्वारा प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त महोदय श्री अभिनव चौकसे जोन ओ03की सतत निर्देशन में संपूर्ण जोन 03 के माल का निराकरण का अभियान चलाया जा रहा है l
थाना शाहजहानाबाद के वाहनों का हुआ निराकरण जिसमें करीब 100/लोग भाग लेने बोलीदार पहुंचे जिनमें से बोली प्रक्रिया में निर्धारीत तरीके से नियम अनुसार बोली लगाई गई कुल राशि 305500/प्राप्त हुई शासन को मिला राजस्व नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें नीलामी प्रक्रिया का संचालन प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास ने संपूर्ण नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई एवं वाहनों की नीलामी विधिवत एवं नियमानुसार प्रक्रिया का पालन कर दैनिक समाचार पत्रों में पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा उद्घोषणा एवं सूचना का प्रकाशन कराया गया था कुछ समय पूर्व थाना का निरीक्षण श्रीमति शालिनी दीक्षित सर द्वारा निरीक्षण करने पर ऑपरेशन क्लीन आउट के तहत स्थान की साफ सफाई एवं वाहनों की निराकरण के निर्देशित किया गया था थाना प्रांगण में साफ स्वच्छ वातावरण हुआ धूल मिट्टी के कारण समस्त वाहन दिन प्रतिदिन अपनी उपयोगिता खोते जा रहे थे अन्य थाना में भी जप्त सुदा संपत्ति की निकाल की और अग्रसर होंगे वह शासन को जप्त संपत्ति के द्वारा प्राप्त होगा राजस्व जप्त सुदा संपत्ति के माल के निराकरण के अभियानों के दौरान करोड़ों रुपए का राजस्व पूर्व में प्राप्त हो चुका है निराकरण की एक लंबी जटिल प्रक्रिया होती है इसके विभिन्न चरणों में विधिवत निराकरण विधिक प्रावधानों के अनुसार समस्त प्रक्रियाओं का पालन करने के उपरांत नीलामी संपन्न होती है उसी के तहत आज नीलामी प्रक्रिया में प्रधान आरक्षक आशीष कुमार श्रीवास थाना महिला थाना नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा थाना शाहजहानाबाद
के माल खाना से एक लंबी जटिल प्रक्रिया का पालन कर जप्त सुदा संपत्ति का निकाल करवाया गयाl वर्तमान में ऑपरेशन क्लीन आउट के तहत जोन 3 के सभी थानों में संपत्ति के निराकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिससे विधिवत प्रक्रिया का पालन कर संपत्ति का निराकरण होकर लाखों रुपए का राजस्व शासन को प्राप्त हो रहा है और थानों के प्रांगण में जो काफी समय से वाहन रखे हुए हैं उनसे स्थान भी साफ स्वच्छ हो रहा है
21वाहन से प्राप्त हुआ 305500/
इसके पूर्व में थाना कोतवाली दिनांक 26 /05/ 2025 कुल 57 वाहनों का निराकरण हुआ 164500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था थाना कोई फिजा 101वाहनों का 7080000 निराकरण/थाना तलैया से 10 वाहनों 134500 का निराकरण आगामी समय में जोन 03 के थाना मंगलवारा थाना गौतम नगर थाना हनुमानगंज टीला में भी कार्रवाई आगामी समय में ऑपरेशन क्लीन आउट के तहत की जाना सुनिश्चित है जिससे लगातार राजस्व प्राप्त हो रहा है अभी तक कुल 13.85.500 का राजस्व प्राप्त हुआ है