- नकबजनी के आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
- चोरी का माल बेचने की फिराक मे थे आरोपी, 1 लाख रूपये का मशरूका बरामद
भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी थाना शाहजहांनाबाद निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित कर नकबजनी के प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी कर चोरी गया माल बरामद किया हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः – दिनांक 20/07/24 को फरियादी फरियादी संदीप निवासी बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स भोपाल ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनाँक 19.20.07.24 की दरम्यानी रात्रि घर के दरवाजे की कुन्डी तोडकर घर मे रखी एल.जी कम्पनी की वाशिंग मशीन,एक रियल मी कम्पनी की एलईडी एवं 01 गैस सिलेण्डर चोरी करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहांनाबाद, भोपाल में अप.क्र. 427/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले मे घटना स्थल के आसपास के लोगो से घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त गई तथा आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये एवं अज्ञात आरोपियो की पहचान सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जरिये मुखबिर सूचना पर आरोपी देवा कुमार निवासी मल्टी बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स भोपाल को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपने भाई सुनील व साथी रवि एवं बसंत के साथ मिलकर चोरी करना बताया मामले मे आरोपियो से एल.जी कम्पनी की वाशिंग मशीन,एक रियल मी कम्पनी की एलईडी एवं 01 गैस सिलेण्डर चोरी बरामद किया गया है ।
बरामद सम्पत्ति- एल.जी कम्पनी की वाशिंग मशीन,एक रियल मी कम्पनी की एलईडी एवं 01 गैस सिलेण्डर चोरी ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-
(1)सुनील बसोड पिता किशनलाल बसोड़ उम्र-22 साल निवासी मल्टी बाजपेयी नगर भोपाल
(2)देवा कुमार पिता स्व किशनलाल उम्र-18 निवासी मल्टी बाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स भोपाल
(3) बसंत सूर्यवंशी पिता मुन्नालाल उम्र-32 साल निवासी बड़ा मोहल्ला राहतगढ़ जिला सागर
(4)रवि डागोर पिता सरवन डागोर उम्र-20 साल निवासी झुग्गी बाजपेयी नगर भोपाल
अपराधिक रिकार्ड- देवा कुमार- अप.क्र.343/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट,रवि डागोर-104/19 धारा 294,324,34,506 भादवि.
भूमिका -वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान, उनि.पवन सेन, उनि. योगिता जैन, सउनि. अनंत पाण्डेय, प्र.आर.3135 राजेश भारती, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, आर.3627 कमलाकर, आर.1995 दीपक सावरकर की सराहनीय भूमिका रही है ।