आरोपी के विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानों पर कुल 16 अपराध है पंजीबद्ध है, जिनमे 09 चोरी के अपराध है दर्ज
चोरी से चोरी के 2 वाहन किमती करीबन 02 लाख 80 हजार रुपये का किये बरामद
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2024 को फरियादी शंकर पवार पिता परमानंद पवार उम्र 37 साल निवासी म.न. 11 धोबीघाट हनुमान मंदिर क पास रेलवे क्वार्टर के सामने थाना बैरागढ़ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसका वाहन टीवीएस रेडीआँन ब्लैक कलर क्रमांक MP04QQ9120 कोई अज्ञात व्यक्ति ताजुल मस्जिद काला दरवाजा के पास से चोरी कर ले गया है इस पर से थाना शाहजहाँनाबाद मे अपराध क्रंमांक 329/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा अज्ञात वाहन चोर, नकबजन, चाकूबाज ,आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा उनकी धरपकड़ हेतु एवं चोरी गये मशरुका की बरामदगी हेतु समय़-समय पर दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमति शालिनी दीक्षित, श्री निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन पर उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर चोरी के मशरुका की बरामदगी हेतु एवं अज्ञात चोर की पतारसी हेतु सकारात्मक प्रयास किये गये जो दिनांक 06.06.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बड़ा बाग कब्रीस्तान के पास मेन रोड थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे एक व्यक्ति वाहन विक्रय करने की फिराक मे घूम रहा है जिसको सूझ बूझ से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम मोहम्मद हसीन कुरैशी पिता नौसे कुरैशी उम्र 37 साल निवासी म.न. 109 गली नं. 02 काग्रेस नगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल का होना बताया जिसके पास से चोरी का वाहन टीवीएस रेडीआँन ब्लैक कलर क्रमांक MP04QQ9120 विधिवत जप्त किया गया ।
बाद आरोपी से अन्य चोरी के संबंध मे पूछताछ की गयी जो आरोपी ने अलग अलग समय मे थाना हनुमानगंज क्षेत्र बेलदारपुरा से एक्टिवा स्कूटर , कम्यूनिटी शादी हाल पुतलीघर थाना टीलाजमालपुरा से मोपेड सूजूकी एक्सेस , एवं आईवरी अपार्टमेंट थाना कोहेफिजा क्षेत्र से पल्सर 150 सीसी ब्लैक एण्ड रेड कलर चोरी करना स्वीकार किया , जिनको पृथक से धारा 41(1-4) द.प्र.स. /379 भादवि मे पृथक पृथक जप्त की गयी । जो आरोपी से कुल चार वाहन किमती करीबन 02 लाख 80 हजार रुपये का बरामद किये गये ।
आरोपीः– मोहम्मद हसीन कुरैशी पिता नौसे कुरैशी उम्र 37 साल निवासी म.न. 109 गली नं. 02 काग्रेस नगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल जिसके विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानों पर कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है जिनमे 09 चोरी के अपराध पंजीबध्द है । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है ।
सराहनीय भूमिका/पुलिस टीमः- निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान ,उप निरीक्षक पवन कुमार सेन, प्रआर.3135 राजेश भारती, प्रआर. 2496 रामबकस , प्रआर. 2848 लच्छीराम , प्रआर ओमप्रकाश , आरक्षक 3280 विकास आर 3297 अरविन्द ,आरक्षक 1791 चंदन पाण्डेय, आर. 56 सुदीप , आर. 3336 पुष्पेन्द्र जादौन ,आर विवेक तिवारी, आर दीपेन्द्र बघेल , आर देवेश यादव ,