भोपाल मे चोरी करने का किया खुलासा, आरोपी से दो मोटर साइकिल कीमत करीब 1 लाख रूपए का मसरूका जप्त

वाहन चोरी करने वाले रायसेन जिले के पिता पुत्र पर पिपलानी पुलिस ने दी दबिश ।
• पिता जगदीश गोंड गिरफ्तार बेटा ब्रजेश फरार ।

• पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिली भगत से 2 वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।

• थाना पिपलानी और बिलखिरिया से चोरी हुए बाहन जप्त।

• बेटे की गिरफ्तारी पर और कई चौरी के प्रकरणो का खुलासा होने कि संभावना ।

• प्रकरण में करीबन 1 लाख रूपये से अधिक का मसरूका बरामद ।

भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश दिये गये है ।

वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी श्री अनुराग लाल के मार्गदर्शन मे थाना पिपलानी भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 18.07.2024 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 561/24 धारा 303(२) बीएनएस के अज्ञात आरोपीगणों को मुखविर सूचना के आधार पर पहचान कर गिरफतार करने में तथा घटना मे चोरी गए मसरूका को बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 18.07.2024 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैंने अपनी मोटर साइकिल अपने घर के नीचे खडी की थी जिसे मैने दूसरे दिन सुबह उठ कर देखा तो नहीं मिली, आस पास एवं संभावित क्षेत्रो में तलाश करने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । जिसमें थाना पिपलानी में अ0क्र0 561/24 का दर्ज किया गया ।

पुलिस कार्यवाही :- प्रकरण में पुलिस स्टाफ द्वारा फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो से पूछताछ की तथा तकनीकि साक्ष्यो कि मदद से मुखबिर द्वारा बताया कि जो 17-18 जुलाई की रात में गाडी चोरी करके ले गये हैं, दोनो बाप बेटा है, आज अपने गांव से धान लगाने खेत में मजदूरी के लिए आये हैं ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दबिश दी जिसमें 45 वर्षीय संदेही को दबोचा, इसी बीच पुलिस का संदेह होने पर दूसरा फरार हो गया । आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम जगदीश गोंड पिता स्व0 श्री गोविंदी गोड, उम्र करीबन 45 साल, निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन का होना बताया तथा भागने वाले का नाम पूछा तो उसके द्वारा अपना बेटा बृजेश गोंड बताया । आरोपी द्वारा मोटर साइकिल अपने बेटे बृजेश के साथ चोरी करना बताया आरोपी के बताये अनुसार दो मोटर साइकिल बरामद की गई है । आरोपी जगदीश के विरूद्ध अपराध सदर में विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश से जैल भेज दिया गया है । आरोपी के बेटे बृजेश की तलाश गैरत गंज पुलिस चौकी गढी के माध्यम से की जा रही है। आरोपी बृजेश के मिलने पर अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

सराहनीय कार्यवाही:- निरीक्षक अनुराग लाल (थाना प्रभारी) उनि संतोष रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर 363 गोपाल तिवारी,प्रआर विकाश सिंह आरक्षक 2070 आशीष सिंह, आरक्षक 3180 मनदीप जाट, आरक्षक मोहर सिंह आर शिवा, आर शिवप्रताप, आर हेमंत ,की सराहनीय भूमिका रही है ।
पकडे गये आरोपी का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 जगदीश गोंड पिता स्व0 श्री गोविंदी गोड, उम्र करीबन 45 साल, निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन मजदूरी
02 फरार आरोपी
बृजेश गोंड पिता जगदीश गोंड, उम्र करीबन 22 साल, निवासी- ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन मजदूरी

// आपराधिक रिकार्ड //
आरोपी जगदीश गोंड पिता स्व0 गोविंद गोंड, उम्र करीबन 45 साल, ‍निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, पुलिस चौकी गढी, थाना – गैरत गंज, जिला रायसेन ।
स0क्र0 अपराध क्रमांक धारा थाना
01 63/2016 294 323 332 353 506 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
02 346/2018 354 456 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
0३ 561/2024 303(२) बीएनएस वर्ष 2023 पिपलानी, भोपाल

फरार – आरोपी बृजेश गोड पिता जगदीश गोंड, उम्र करीबन 45 साल, ‍निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, पुलिस चौकी गढी, थाना – गैरत गंज, जिला रायसेन ।
// आपराधिक रिकार्ड //
स0क्र0 अपराध क्रमांक धारा थाना
01 24/2024 379 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
02 43/2024 379 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
0३ 561/2024 303(२) बीएनएस वर्ष 2023 पिपलानी, भोपाल

keyboard_arrow_up
Skip to content