आरोपी सलमान भोपाल शहर के अलग – अलग कलारियो से एक – एक, दो-दो पेटी देशी मदिरा प्लेन की खरीदकर मुनाफे मे बैचता है

आरोपी सलमान के विरूद्ध भोपाल के एक दर्जन से अधिक थानो मे हत्या, मारपीट, लूट, अडीबाजी , आबकारी ,आर्म्स एक्ट के 22 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है

घटना का विवरण – पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये दिशा निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री सुन्दर सिंह कनेश तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा संभाग श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निशातपुरा रुपेश दुबे के कुशल नेत्तृव व निर्दंशानुसार अवैध शराब तस्करी व मादक प्रथार्थ की घरपकड हेतु थाना बल की एक टीम दिनांक 05/06/2024 को गठित की गई मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर कि जेल से तीन चार दिन पहले ही छुटा बदमाश सलमान MIG अवैध शराब बैचने का धंधा कर रहा है कि तस्दीक हेतु मुखबीर द्वारा बताये स्थान छ घरा रेल फाटक रेल पटरी के पास टीम द्वारा तत्काल दबिस दी गयी आरोपी सलमान पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी जिस पर 63 लीटर शराब से भरी तीन बोरिया टंगी थी को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा और स्कूटी व अवैध देशी शराब प्लेन 63 लीटर जप्त जिसकी कीमत करीब 30000 रूपये को जप्त कर आरोपी सलमान अहमद उर्फ सलमान MIG पुत्र मईद अहमद आयु 35 वर्ष निवासी म.न. एमआईजी 231 विवेकानन्द कालोनी करोंद भोपाल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे, उप निरी मातादीन अहिरवार, प्रआर.1408 मोहन श्रेष्ठ, प्रआर. 764 सुन्दर राजपूत, प्रआर.960 चतरसिंह, आर.1888 मनीष उपाध्याय, आर.3498 राकेश मंडलोई, आर.1532 जितेन्द्र सिकरवार, आर. 3406 विनिश यादव, आर.3500 मोहन पटेल

keyboard_arrow_up
Skip to content