दिनांक 17-18 फरवरी की मध्य रात्रि महिन्द्रा शो रूम जिंसी के सामने दुकानो में आग लगाने वाला गिरफतार

– दिनांक 17-18 फरवरी की मध्य रात्रि जिंसी स्थित फर्नीचरों की दुकानो में हुई थी आगजनी की घटना ।

– पुलिस एवं फायर बिग्रेड की करीबन 06 दमकलों एवं 04 टेंकरों से पाया गया था काबू ।

– घटना की गंभीरता को देखते हुए की गई थी त्वरित कार्यवाही ।

– घटनास्थल के पिछले हिस्से में था आबकारी विभाग का गोडाउन

– आगजनी की घटना होने के उपरांत से ही दुकानदारों का था शक ।

– दुकानदार बार बार एक ही बात दोहरा रहे थे कि किसी ने आग लगाई है, आवेदन देंगे ।

– दुकानदारों द्वारा दिये गये आवेदन पर की गई जांच ।

– पुलिस की टीम द्वारा जांच कार्यवाही एवं सीसीटीव्ही फुटेज में आया लगाने ।

– पुलिस की टीम द्वारा महिन्द्रा शो रूम में दिखाये दुकानदारों को फुटेज ।

– दुकानदारों द्वारा आरोपी की की गई पहचान ।

– दुकानदार की रिपोर्ट पर किया गया भादवि की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध ।

– आरोपी एहशान शाह, अर्जुन नगर, मैदामिल में चलाता है फर्नीचर का कारखाना ।

– जहांगीराबाद पुलिस ने दिखाई तत्परता ।

– सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस द्वारा की गई आरोपी एहशान की गिरफतारी ।

– आरोपी से घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल जप्त ।

– प्राथमिक पूछताछ पर आपसी लेन देन का हुआ खुलासा ।

– आरोपी को पेश किया गया माननीय न्यायालय ।

भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु तथा हरदा में हुई घटना के चलते आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विस्फोटक पदार्थो अंतर्गत संदेही/आरोपी की धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्री रामजी श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा दिनांक-17-18 की मध्य रात्रि जिंसी स्थित फर्नीचर की दुकानो में आगजनी की घटना कारित करने वाले आरोपी एहशान को गिरफतार कर जेल दाखिल करने में सफलता अर्जित की है ।

सूचना संक्षिप्त विवरण :– दिनांक 17-18 फरवरी की मध्य रात्रि आबकारी केम्पस, महिन्द्रा शो रूम के सामने, जहांगीराबाद भोपाल में दुकानदारों द्वारा संचालित करीबन 06 फर्नीचर की दुकानो में आगजनी की घटना होने से हरदा में हुई घटना के ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित करीबन 06 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया एवं बढी घटना होने से बचाया । फर्नीचर के दुकानदारो द्वारा बार बार एक ही बात पुलिस को बताई जा रही थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है । आवेदक दुकानदारों द्वारा थाना पर दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की गई एवं फुटेज के आधार पर आरोपी को ज्ञात कर अ0क्र0 50/24 अंतर्गत धारा 435 436 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही :- जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत आबकारी केम्पस का गोडाउन एवं गोडाउन से लगी दीवारों में फर्नीचर की दुकान होने से आगजनी की घटना होना नि:संदेह गंभीर प्रकृति की होने से तथा उक्त क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अत्यधिक होने के कारण रहवासियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना स्टाफ द्वारा धरपकड कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई एवं योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण में फुटेज में आये आरोपी एहशान शाह पिता नूर अली, निवासी- सम्राट कालोनी, अशोकागार्डन भोपाल को उसके अर्जुन नगर स्थित कारखाने से गिरफतार किया । आरोपी द्वारा स्वयं ही अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी से घटना कारित करने का कारण पूछा जिसमें आरोपी एहशान शाह द्वारा बताया कि मैं अपने कारखाने में दुकानदारों के आर्डर पर फर्नीचर बनाकर बेचता हूं, यह काम उधारी में चलता है । भोपाल के कई दुकानदारों को मैं सामान बेचता हूं । उबेस, फर्नीचर की दुकान वाला मेरे पैसे नहीं दे रहा था । पिछले एक सप्ताह से टरका रहा था । इसके बाद बोला कि मेरा तुम्हारा कोई लेन देन नहीं है सब क्लीयर हो चुका है । इसी बात पर मैने उसको सबक सिखाने के ‍लिए उसकी दुकान में आग लगाई थी । आरोपी एहशान शाह को प्राथमिक पूछताछ उपरांत एवं वैधानिक कार्यवाही बाद माननीय न्यायालय पेश किया गया है माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल दाखिल करने के आदेश पारित किये है ।

सराहनीय कार्यवाही:-आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल श्री अजय तिवारी के निर्देशन में उप निरीक्षक लक्ष्मण राई, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर अजय सिंह, लोकेश यादव, प्रआर एहशान, आरक्षक नीरज यादव, आर. प्रेमशंकर चौरे, आर नसीम खान एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

पकडे गये सदस्यों का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 एहशान शाह पिता नूर अली, निवासी- सम्राट कालोनी, अशोकागार्डन भोपाल फर्नीचर का कार्य ठेके पर कारखाने में करना

आरोपी का भोपाल शहर के थानो में आपराधिक रिकार्ड चेक किया जा रहा है)

keyboard_arrow_up
Skip to content