आरोपी की निशादेही 05 दुपहिया वाहन कीमती अनुमानित 02 लाख 50 हजार रूपये का मसरूका किया बरामद  
– फरियादी की रिपोर्ट पर की मोटर साइकिल चोरी की  गई थी कायमी ।
– 30 जनवरी 2024 को अज्ञात वाहन चोर के विरूद्ध की गई थी कायमी ।
– फरियादी के घर के सामने से ही ले गये वाहन चोर गैंग के सदस्य ।
– जहांगीराबाद पुलिस ने दिखाई तत्परता ।
– फरियादी के साथ मिलकर खंगाले 4 दर्जन सीसीटीव्ही फुटेज ।
– सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर की गई अज्ञात वाहन चोरों की पहचान ।
– जहाँगीराबाद पुलिस ने महज 48 घंटे में किया वाहन चोर गैंग का खुलासा ।
– वाहन चोरों का सरगना निकला बैरसिया से फरार आरोपी ।
– वाहन चोर का सरगना आदिल की पकड पूरे भोपाल शहर में ।
– वाहन चोरी करने के लिए करता था रैकी, बाद घटना को देता था अंजाम ।
– वाहन चोरी के लिए इस्तेमाल करता था नाबालिक बच्चो को।
– सरगना ने चोर गैंग में शामिल किये तीन नाबालिक ।
– आरोपी की निशादेही पर थाना जहांगीराबाद, एमपीनगर, हबीबगंज एवं गोविंदपुरा के वाहन किये बरामद ।
– आरोपीगणो से तकनीकी आधार पर पूछताछ जारी ।
 भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं ।
 उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्री रामजी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस जोन-01 श्री  शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम द्वारा थाना जहांगीराबाद भोपाल में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 29/24 अंतर्गत धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइकिल सहित, थाना एमपीनगर, थाना हबीबगंज एवं थाना गोविंदपुरा से चोरी किये गये वाहन कीमती अनुमानित 2 लाख 50 हजार का मसरूका बरामद किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 30.01.2024 को फरियादी द्वारा अपने मकान – व्ही-5 वसुन्धरा स्टैट बैंक कालोनी जहांगीराबाद भोपाल के सामने से मोटर सायकल क्रमांक MP04-MJ-3549 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले की सूचना पर अपराध क्रमांक 29/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही :– घटना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत वसुंधरा कालोनी की होने से तथा उक्त क्षेत्र में रहवासियों द्वारा सुरक्षा के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने पर फरियादी को हमराह लेकर फरियादी के घर से निकलने वाले रास्तों का रूट मेप तैयार कर सीसीटीव्ही फुटेज स्टाफ द्वारा खंगाले गये जिसमें आदिल निवासी अर्जुन नगर मैदामिल की पहचान हुई तथा समय कुसमय वसुंधरा कालोनी में आने का कोई ठोस कारण ना होने से घेरा बंदी कर आदिल को दबोचा ।अभिरक्षा में लेकर उसका नाम एवं पता पूछा तो अपना नाम आदिल पिता शाकिर, उम्र 23 साल, निवासी-झुग्गी नंबर 123 अर्जुन नगर, मैदामिल के पास, थाना एमपीनगर का होना बताया । संदेही आदिल से स्टाफ द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2024 से लगातार दिनचर्या एवं मिलने जुलने वालो के संबंध में तथा वसुंधरा कालोनी में रात्रि में आने का कारण पूछा तो वह टूट गया एवं वाहन चोरी की घटना नाबालिक बच्चों का सहारा लेकर क्रमबद्ध किये जाने के सबंध में खुलासा किया । पुलिस द्वारा विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी की निशादेही पर थाना जहांगीराबाद भोपाल से चोरी गई -01 मोटर साइकिल, थाना एमपीनगर नगर – 02, थाना हबीबगंज – 01, थाना गोविंदपुरा – 01 मोटर साइकिल कुल मसरूका करीबन ढाई लाख का बरामद किया गया है ।
प्रकरण के खुलासा में तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना के आधार पर आरोपी को पकडा गया एवं सुबह से रात तक कहाँ रहा, कहाँ गया, कहाँ सोया, इत्यादि बातों में लगाकर थाना जहांगीराबाद में पंजीबद्ध अपराध का खुलासा किया गया । बाद ‍विधिवत चोरी गया मसरूका जप्त किया गया है ।
सराहनीय कार्यवाही:-आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में इंचार्ज थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल उनि लक्ष्मण राई के निर्देशन में, सउनि रामसजीवन, प्रआर अजय सिंह, प्रआर एहसान खान, प्रआर दुर्विजय सिंह,प्रआर गोपाल पठारिया, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अरविंद यादव,आर बाबूलाल कुर्मी, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
पकडे गये सदस्यों का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 आदिल पिता शाकिर, उम्र 23 साल, निवासी-झुग्गी नंबर 123 अर्जुन नगर, मैदामिल के पास, थाना एमपीनगर मोटर साइकिल मैकेनिक
02 लल्लू (परिवर्तित नाम), निवासी – अर्जुन नगर, भोपाल छात्र
03 पप्पू (परिवर्तित नाम), निवासी – बडवाली मस्जिद, जहा0बाद, भोपाल छात्र
04 टिल्लू (परिवर्तित नाम), निवासी – गल्ला मंडी, जहा0बाद, भोपाल छात्र
नोट :- (नाबालिक विधि विरोधी बालक में थाना बैरसिया से फरार होने पर विधि अनुसार कार्यवाही हेतु संबंधित थाना बैरसिया को सूचित किया गया है )
keyboard_arrow_up
Skip to content