अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति0 पुलिस उपायुक्त श्री मलकित सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ श्री अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस ने रात्रि वाहन चैंकिग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकडकर उनसे 06 मोटरसायकल बरामद की गई।

घटना का विवरण- थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 08/02/2022 को रात्रि गस्त वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर मोटर सायकिल पर दो संदेही व्यकित आते दिखे जिन्हे रोकने पर पुलिस को देखकर भागने कि कोशिश किये जिन्हे हमराह स्टाफ व गवाहो कि मदद से घेराबंदी कर रोका जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम कभी कुछ कभी कुछ बता रहे थे जिनसे वाहन के कागजात मांगने पर नही होना बताया बाद मय संदेही व वाहन को थाना लेकर आया बाद थाने पर वीडीपी पोर्टल पर वाहन का इंजन न. HA10AGJHL06822 व चेसिस न. MBLHAR080JHL02756 चैक करने पर एवं वाहन क्रमांक MP04,QF,9088 का पता चला जो थाना हाजा के अपराध क्रमाक 31/2024 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से आरोपीगणो से नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) सतीश मेंवाडा पिता बने सिंह मेंवाडा उम्र 19 साल निवासी ग्राम डोडी थाना दोराहा जिला सीहोर (2) रोहित पुरविया पिता सुखराम पुरविया उम्र 21 साल निवासी ग्राम डोडी थाना दोराहा जिला सीहोर बताया एवं अपराध के बारे मे पूछताछ करने पर अपना अपना अपराध करना स्वीकार किये।

दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना खजूरी सड़क से निरीक्षक नीरज वर्मा, द्वारा टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी सतीश मेवाड़ा एवं रोहित पुरविया से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जिन्होने शगुन गार्डन भौरी से एक मो0सा0, जश्न मैरिज गार्डन बैगराढ कला से एक मो0सा0, सुंदरवन मैरिज गार्डन लालघाटी भोपाल से 03 मो0सा0 एवं गुलशन मैरिज गार्डन सीहोर से 01 मो0सा0 कुल 06 मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किये। एवं उक्त मोटर साईकलो में से तीन मो0सा0 अलग-अलग लोगो को बेचना बताये। थाना खजूरी सड़क टीम द्वारा आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही आरोपी रोहित ने अपने घर से मोटर सायकल क्र MP04YM6951 पेश किया जो थाना खजूरी सड़क के अपराध क्रमांक 29/24 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाई जाने से जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई एवं आरोपीगणो द्वारा अन्य भिन्न- भिन्न स्थानो से 1. एक मो0सा धनराज मेवाड़ा सीहोर को बेचना बताये जिसके कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक MP04QK8054 2. एक मो0सा जय सैनी को बेचना बताये जिसके कब्जे से मो0सा0 क्र MP04DM2275 3. एक मो0सा0 राहुल मीना बैरागढ को बेचना बताये जिसके कब्जे से मो0सा0 क्र MP04 QP9252 एवं 4. एक मो0सा0 क्रमांक MP04 MU 5576 आरोपी सतीश मेवाड़ा द्वारा स्वंय के पास से पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस ‍लिया गया जिनका संबंध थाना हाजा से न होने से एवं आरोपीगणो से बरामद होने पर उक्त 04 मोटर सायकल को थाना हाजा पर धारा 41(1-4 ) जा0फौ0 एवं धारा 379 भादवि में जप्त किया गया।

उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर कुल 06 मो0सा0 कीमती करीब 480000 रूपये की बरामद करने में निरीक्षक नीरज वर्मा, उनि शिवेन्द्र मिश्रा, प्रआर 2528 पवन कौशल, प्रआर 855 संजीव झा, प्रआर अभिषेक, प्रआर 887 गिरीश राठौर, आरक्षक 2927 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 3373 वरूण त्रिपाठी, आरक्षक 3519 वीरेन्द्र चौकसे, आर 161 जितेन्द्र सूपे, आर 3490 मिथुन वर्मा, आर 509 विवेक नरवरिया मआर 4404 राशिका यादव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content