• अवैध हथियार के साथ घुमते मिला, पूछताछ के दौरान किया पूर्व मे की गई चोरिया का खुलासा

//घटना का संक्षिप्त विवरण//

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं अपराधों पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस शाहजहानाबाद संभाग द्वारा अवैध रूप से हथियार लेकर घुमने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।

उक्त तारतम्य में दिनाक 12/04/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से छुरी लेकर पंचवटी कालोनी आउटर पर कोई गम्भीर घटना करने के उद्देश्य से खडा है की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम रवाना की गई जो टीम द्वारा आरोपी अकबर खान पिता अब्दुल सत्तार उम्र-24 साल निवासी- अशोका कालोनी थाना शाहजहांनाबाद भोपाल को पकडा जाकर आरोपी के कब्जे से एक लोहे की छुरी अवैध रूप से रखे मिलने पर जप्त की गई आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 225/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपी की जेब मे मिले मोबाईल के सबंध मे पूछताछ करने पर आरोप द्वारा उक्त मोबाईल फोन सुदिती अस्पताल से गई रात्रि चोरी करना बताया था जिसे मौके पर जप्त किया गया आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया है जिससे अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- अकबर खान पिता अब्दुल सत्तार उम्र-24 साल निवासी-नूरमहल रोड अशोका कालोनी थाना शाहजहांनाबाद भोपाल,
जप्त मसरूकाः- 1. एक लोहे की छुरी,
2. एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 11000/-रूपये,
3. एक जुपिटर वाहन क्र. MP04-UA-2998 कीमती 45000/-रूपये,

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि संजीव धाकड,उनि रमेश शर्मा ,सउनि रमाशंकर खरे, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआर आशीष बैस, प्रआऱ 258 लालचंद, प्रआऱ 1539 सतीष , प्रआर विजेन्द्र यादव, प्रआर रविश रावत ,आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आर 3791 आऱ पंकज, आर 3012 गजराज यादव आर 4004 संजय ,आर 1789 अनिकेत, आर 1224 कमल किशोर, आऱ 3468 शैलेन्द्र आर 335 रविन्द्र , आऱ 3540 प्रवीण ,आर आलीशान ,आऱ संजय साहु , मआऱ 4008 वंदना ,मआर 4580 सोनम पटेल,मआर 3291 नितेश्वरी ,मआर किरण पटेल

keyboard_arrow_up
Skip to content