थाना कोहेफिजा पुलिस की बडी कार्यवाही दिनदहाडे लूट तथा झपटमारी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

• आरोपीयो ने लुटी गई एक चैन को रखा था मुथूट फाईनेस मे गिरवी मुथूट फाईनेस से चैन बरामद

• आरोपी सेकेण्ड हैड खरीदी गई बाईक से दे रहा था लूट की वारदात को अंजाम वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।

//घटना का संक्षिप्त विवरण//

दिनाक 03.07.2025 को फऱियादी राम बंसल निवासी नयापुरा लालघाटी कोहेफिजा ने थाना पर सूचना दिया की दिनाँक 02/07/25 के रात्रि 08.45 बजे की बात है कि मेरी पत्नी अपनी सहेली के साथ ग्रीन एकड कालोनी के बाहर वाली रोड पर वाक कर रही थीं उसी समय मोटर सायकल अज्ञात लडके आये और मेरी पत्नी के गले मे झपट्टा मारकर गले से सोने की चैन झपटकर ले गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर जिसपर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 420/2025 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया ।एवं फरियादी रिमझिम सक्सेना ने थाना आकर दिनाक 02.07.2025 के रात्रि 08.15 बजे के लगभग जयमाता किराना दुकान के पास विजय नगर मे अज्ञात मोटर सायकल सवार तीन लडको द्वारा फरियादी को चलती गाडी मे गिरकर झुमाझटकी कर गले से सोने की चैन लूटकर भाग जाने की रिपोर्ट किया जिसपर अपराध क्रमाक 442/2025 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

शहर मे लूट,नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित, ACP शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो तथा मुखबिर सूचना के आधार पर घटना मे प्रयुक्त एनएस पल्सर मोटर सायकल के साथ सन्देहीयान 1. युसूफ खान ,2 नदीम खान तथा एक विधी विऱोधी बालक को पकडकर पूछताछ की गई से बरिकी से पूछताछ कर आये तथ्यो के आधार पर सन्देहीयो को गिरफ्तार किया गया तथा फरियादिया से झपटमारी कर छिनी गई सोने की चैन कीमती 180000/-रूपये एवं अन्य फरियादिया के साथ झुमाझटकी कर लूटी गई सोने की चैन कीमती करीब 100000/- रूपये की जप्त की गई आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त एनएस पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है ।आरोपीगण एवं विधी विरोधी बालक को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी- (1) मोहम्मद यूसुफ उर्फ भोपाली उर्फ चुचू पिता मोहम्मद शाबिर उम्र 21 साल नि. म.न. 14 कादर पठान
होटल के पास पक्की कब्र के पीछे चिकलोद रोड़ जहांगीराबाद भोपाल हाल नि. गरम गड्डा रोड़
मस्जिद के पास रुई वालो का किराए का मकान थाना स्टेशन बजरिया भोपाल
(2). नदीम खान पिता वाहिद खान उम्र 19 साल निवासी काजी कैम्प सम्भावना अस्पताल के पास थाना
हनुमानगंज भोपाल
(3)आशिया बी पत्नि मोह युसूफ खान निवासी भोपाल (मुथूट फाईनेस
(4) .एक विधी विरोधी बालक उम्र 17 साल निवासी एमपी नगर भोपाल

जप्त मसरूका- 1. एनएस पल्सर क्रमाक MP04-KM-5265(घटना मे उपयोग की गई )
2. एक सोने की चैन कीमती 180000/- रूपये
3. एक सोने की चैन कीमती 100000/-रूपये
कुल बरामद मसरूका 280000/- रूपये
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि शिवकुमार द्विवेदी, उनि संजीव धाकड , सउनि रामभरत सुमन, प्रआर 208 आलोक तिवारी.,प्रआर 413 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी,प्रआऱ सतीष यादव, , प्र.आऱ2041 विजेन्द्र राजपूत , आर.1602 रवि चोबे , आऱ 335 रविन्द्र सिहं , आऱ 3540 प्रवीण पाण्डेय , आर 3402 संजय साहू, आर.अलीशान खान, आऱ अनिकेत जैन ।

keyboard_arrow_up
Skip to content