• सोशल मीडिया क्रिऐटर के सूने घर में दिन दहाडे की थी नकबजनी ।

• चोरी करने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार

• नकबजनों से करीब 04 लाख रूपये का मशरूका बरामद

•घटना क्रम का विवरणः-

थाना कोलार रोड भोपाल में दिनांक 12.12.2025 को फरियादी रुद्राक्ष श्रीवास्तव पिता स्व.श्री महेश श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी शिरडीपुरम मंदाकिनी कोलार रोड थाना कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं सोशल क्रिऐटिविटी का कार्य करता हूं तथा दिनांक 12.12.2025 को दोपहर 2.30 बजे अपने मित्र से मिलने अरेरा कालोनी भोपाल गया था तथा अपने घर के मैनगेट का सेन्टल लॉक को लगा कर गया था और शाम 4.45 वजे वापस अपने घर मै आकर देखा तो मेरे मैन गेट के सेन्टर लॉक की दीवाल जहां सेन्ट्रल लॉक लगा था उसकी दीवाल उखडी थी तथा मैन गेट की प्लाई को तोड कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर मे प्रवेश करके घर मे रखा एक लेपटाप ऐसर कम्पनी का , ऐशर का मोनीटर 27 इंच का तथा सोनी कम्पनी का कैमरा ZBE-10, कैमरे के तीन लेन्स , 2 लाईट गोडेक्स, 6 वैटरिया , घडी व 5000/- रुपये नगदी घर मे नही मिले कोई अज्ञात व्यक्ति सामान की चोरी कर ले गया है। फरि. की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 732/25 धारा 305(a),331(3) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

प्रकरण की घटना को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में श्री मयूर खण्डेलवाल पुलिस उपायुक्त जोन-4, श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 एवं श्री अक्षय चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा/चूनाभट्टी संभाग भोपाल के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलार निरीक्षक संजय सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

उक्त गठित टीम के सतत प्रयासों के चलते घटना स्थल के आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज के निरीक्षण से संदिग्ध आरोपियों की पहचान स्थापित की गयी तत्पश्चात संदिग्ध अनवर पिता बाबू खान नि. ऐशबाग एवं अकबर पिता प्यारे मिंया नि. काजीकैम्प को दिनांक 05.01.2026 को हिरासत में लेकर बारीकी से पूंछताछ की गयी जिनके द्वारा घटना दिनांक समय को उक्त चोरी करना स्वीकार किया बाद आरोपीगणों से प्रकरण में चोरी गया मशरूका जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी –
1. अनवर खान पिता बाबू खान उम्र 33 साल नि. बाग उमराव दुल्हा ऐशबाग भोपाल
02. अकबर पिता प्यारे मिंया उम्र 36 साल नि. काजी कैम्प बावडी के पास हनुमानगंज भोपाल

जप्त शुदा मशरूका

(1)- ऐशर कम्पनी का 27 इंच का मोनीटर – 01,
(2)- ऐशर कंपनी का लेपटॉप- 01,
(3) कैमरा सोनी ZV-E-10 मय लैंस अटेच 18/105-01,
(4) – सोनी कम्पनी का 50 एमएम लेंस-01 ,
(5)- सोनी कम्पनी का 16 एमएम लैंस – 01 ,
(6) सोनी कम्पनी का माईक – 01,
(7)- कैमरे की बैटरी डीजीटेक-02,
(8)- सोनी कंपनी का चार्जर -01,
(9)- लैपटाप चार्जर – 01,
(10) – घडी टाईटन मय बाक्स -02,
(11)- एक नीले रंग स्कई बैग -01
कुल कीमती लगभग 04 लाख रू.

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी संजय सोनी, उनि कमल सिंह, उनि राम कुमार उइके, प्रआर 110 दौलत सिंह, प्रआर 1806 ऋषि तिवारी, आर. रवि पाल, आर. बाबूलाल कुर्मी , आर. दुर्गेश पाण्डेय, आर. संजय नागर, आर. धीर सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content