कार्यक्रम के माध्यम से नये कानून को लेकर जनता को और कॉलेज के छात्रों को किया गया जागरूक
– थाना कोलार रोड भोपाल द्वारा आज दिनांक 10/07/2024 को एलएन मेडीकरल कालेज के सभागृह मे नये कानून से आम जन व छात्रो को परिचित कराने संबंध मे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा , एडिशनल कमिश्नर श्री पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी जोन 04 श्री सुंदर सिंह कनेश, एडीसीपी श्री मलकीत सिंह, एसीपी श्रीमति अंजली रघुवंशी, थाना प्रभारी चूनाभट्टी निरीक्षक श्रीमति भूपिंदर सिंह कौर और थाना प्रभारी कोलार निरीक्षक श्री आशुतोष उपाध्याय, एलएन मेडीकल कालेज के पदाधिकारी, डाक्टर्स , मेडीकल छात्र व अन्य गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पुलिस अधिकारियो द्वारा देश मे दिनांक 01/07/2024 से लागू नये कानून (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 (2) भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता 2023 एवं (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सबंध मे बताया गया कि कैसे कानूनो मे टेक्नोलाजी का उपयोग कर पुलिस अनुसंधान व न्याय प्रक्रिया की प्रणाली मे सुधार किया गया है । नये कानून मे दंड के प्रावधान के अतिरिक्त सामाजिक न्याय के प्रावधान उल्लेख के संबंध मे बताया गया । कार्यक्रम में छात्रो व आमजन ने भी नए कानून को लेकर अपने सवालों को रखा । जिनके प्रश्नो का जवाब पुलिस अधिकारियो द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन काफी सार्थक रहा तथा छात्रो एवं आमजन नये कानून के लागू होने से काफी उत्साहित दिखे ।