• प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या

• गिरफ्तार आरोपी हैं कुख्यात बदमाश

• गिरफ्तार आरोपीगण हैं शातिर नकबजन

• आरोपीगण के भोपाल जबलपुर एवं GRP भोपाल मे है चोरी नकवजनी के 15-15 अपराध

• दोनो आरोपीगण साथ मे करते हैं वारदात

दिनांक 06.03.2024 को सुबह थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि कोविड वाले गेट के पास शमशान घाट नया वसेरा रोड पर एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा हुआ है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तस्दीक के दौरान अज्ञात व्यकित मृत पाया गया जिसके शरीर मे चोटो के निशान थे अज्ञात मृतक को पलटाकर देखा गया तो उसके मुंह से खून निकला मृतक की मृत्यु संदिग्ध होने त्तकाल मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया घटना के संबंध मे तत्काल वरि. अधिकारियो को सूचित करने पर एसीपी टीटी नगर श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे मृत्यु संदिग्ध होने से टीम गठित कर जांच हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।

उक्त अनुक्रम मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमला नगर निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.03.2024 को प्रातः 08.30 वजे सोनू चतराले ने सूचना दी कि कोविड गेट के पास शमशान घाट नया वसेरा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तस्दीक के दौरान अज्ञात व्यकित मृत पाया गया जिसके शरीर मे चोटो के निशान थे अज्ञात मृतक को पलटाकर देखा गया तो उसके मुंह से खून निकला मृतक की मृत्यु संदिग्ध होने त्तकाल मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया घटना के संबंध मे तत्काल एफएसएल टीम व वरि. अधिकारियो को सूचित कर मर्ग क्रमांक 11/2024 धारा 174 जाफौ का कायम कर अज्ञात मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा गया डाक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु चोटो से होना वताया जिस पर से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्द अपराध क्रमांक 102/2024 धारा 302 , 201 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गयाl

वाद अज्ञात मृतक की पहचान हेतु विशेष टीम गठित कर संभावित स्थानो पर रवाना किया गया व समस्त थाना क्षेत्रो मे आस पास के जिलो मे जाहिर सूचना प्रसारित की गई , अंगुल चिन्ह शाखा मे मृतक के फिंगर प्रिंट भेजे गये , घटना स्थल के आस पास समस्त सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये किन्तु अज्ञात मृतक की शिनाख्त नही हो सकी अज्ञात मृतक की हुलिया व पहनावे से मजदूर वर्ग का होना प्रतीत हो रहा था थाने के प्रआर भगवान सिंह के द्वारा अज्ञात मृतक के संवंध मे सजगता से पीठो पर एवं कलारियों के आस पास जाकर लगातार पूछताछ कि गई पूछताछ पतारसी के दौरान प्रआर भगवान सिंह को जानकारी मिली कि अज्ञात मृतक नया वसेरा मे एक महिला के घर किराये से रहता था महिला की तलास कर महिला से पूछताछ पर अज्ञात मृतक की पहचान प्रदीप पंथी पिता फूलचंद उम्र 27 साल नि. सांचेर रायसेन का होना पाया गया । महिला से घटना के संवंध मे पुछताछ करने पर महिला ने बताया कि मृतक मेरे यहां किराये से रहता है मैने घटना से दो दिन पूर्व अकील से शादी कर ली थी जो प्रदीप को नागवार लगा ।

दिनांक 05/03/2024 को रात मे प्रदीप मेरे घर आया जिसने मेरी शादी को लेकर अकील व उसके साथी अजय ठाकुर से बहस करने लगा प्रदीप नशे मे था तो अकील फावंडे के हत्थे से प्रदीप को मारने लगा तथा अजय भी उसके साथ मारपीट करने लगा मैने उन तीनो को घर से बाहर कर दिया अकील व अजय़ ने प्रदीप को मारकर शमशान घाट नया बसेरा रोड पर फेक दिया था ।

महिला के वताये अनुसार आरोपियों का पकडने हेतु पृथक पृथक टीम रवाना कि गई मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जहांगीरावाद क्षेत्र मे घूम रहे तत्काल आरोपी की घेरावंदी कर अकील व अजय उर्फ बल्लू ठाकुर को जहांगीराबाद भोपाल से पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनो ने मिलकर प्रदीप पंथी निवासी रायसेन की हत्या करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण –
क्र नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता

01 मोह. अकील पिता सुबूर खां उम्र-29 वर्ष निवासी-टंकी वाली क्रेशर बस्ती थाना तिलवारा घाट जबलपुर हाल-गोलू का किराये का मकान राज टाकीज के पीछे अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद अनपढ़ l

02 अजय उर्फ बबलू ठाकुर पिता तुलसीराम उम्र -27 वर्ष निवासी- टंकी वाली क्रेशर बस्ती थाना तिलवारा घाट जबलपुर हाल-गोलू का किराये का मकान राज टाकीज के पीछे अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद, 9 वी

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी सुश्री निरूपा पाण्डेय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह , उपनिरीक्षक गौरव पाण्डेय , सउनि मो. सादिक , सउनि जगदीश रावत , प्रआर 3042 भगवान सिंह, प्रआर 947 मुकेश सिंह , प्रआर 1621 दिनेश सिंह , प्रआर 1651 छत्रपाल सिंह , प्रआर 881 उमाशंकर सिंह, प्रआर 1463 उम्मेद सिंह, प्रआर महिला प्रआर 3029 सुनंदा, मआर 1116 सपना बघेल, आर. 1241 कमलेश अश्वारे,आर 894 अमित बौद्ध, आर .3593 कमलेश कुशवाह, आर 1065 गोविंद यादव , आर. 3352 पुष्पेन्द्र सिंह (तकनीकी सेल) की सराहनीय भूमिका रही है

keyboard_arrow_up
Skip to content