/ स्कारपियो वाहन व ,क्टिवा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार //
// स्कापियों वाहन से करते थे अवैध शराब की तस्करी //
// दो वाहन सहित 20 लाख रू.का माल किया गया बरामद //
अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल श्री आशुतोष गुप्ता , अति0 पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल श्रीमति रशिम अग्रवाल दुबे, सहा-पुलिस आयुक्त टी-टी नगर श्रीमति अंकिता खातरकर के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलानगर निरी0 सुश्री निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध शराब की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया किया।
दिनांक-19/11/25 को समय करीवन 16.00 बजे मुखविर द्वारा जरिये फोन सूचना प्राप्त हुई कि शबरी नगर के पास नेहरू नगर कालोनी में ईएच सेक्टर में पार्क के सामने एक सफेद कलर की स्कार्पियो वाहन जिसका नम्बर डीएल 10 सीटी 1256 में तीन चार व्यक्ति अवैध अग्रेंजी शराव की खेप उतारने वाले है कि सूचना पर हमराह स्टाप जाकर देखा तो एक एक्टिवा वाहन क्रं -एम पी 04 एस जे. 0494 से व्यक्ति अपनी एक्टिवा वाहन क्रं -एम पी 04 एस जे. 0494 पर तीन पेटी अवैध अंगेंजी शराव रायल स्टेज की रखकर ले जा रहा था जिसे हमराह स्टाप की मदद से पकडा गया ओर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम देव कुमार साहू पिता अवध नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी मनं झुग्गी 38 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास राहुल नगर थाना कमला नगर भोपाल का होना वताया जिसके पास मिली तीन पेटी अंगेंजी रायल स्टेज अवैध शराव के वारे में पूछने पर वताया कि मैं अपने साथी लालू पटेल ओर अमित दुवे के साथ राधे यादव के डिमांण्ड पर माल लेकर आता हूं जिसको राधे यादव स्पलाई करता है । जिसके वताये अनुसार डीएल 10 सीटी 1256 स्कार्पियो वाहन की तलास ली गई तलासी पर वाहन में अलग अलग व्रांण्ड की अंगेजी शराव की 25 सीलवंद्व पेटियां जिनमें प्रति पेटी में 12 वाटल कुल 25 अवैध शराव की पेटियों में कुल 300 वाटल अंगेजी शराव व वीयर रखी मिली जिसमें 234 लीटर अंगेजी अवैध शराव मोके पर जप्त की कार्यवाही की गई ।
नाम आरोपीगण- 1 देव कुमार साहू पिता अवध नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी मनं झुग्गी 38 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास राहुल नगर थाना कमला नगर भोपाल व अन्य तीन फरार आरोपी
महत्वपूर्ण भूमिकाः- अवैध अंगेजी शराव की धरपकड में शामिल पुलिस टीम थाना प्रभारी निरी- सुश्री निरूपा पाण्डेय, सउनि जयवीर सिंह सेंगर, प्रआर 1867 रामस्वरूप, प्रआर 894 अमित बौद्व , प्रआर 3042 भगवान सिंह ,आर 3270 श्रीराम बघेल , प्रआर 2911 राजकुमार साहू (थाना हबीबगंज ), आर 1934 नीरज यादव आर 4324 विवेक कुशवाहा,आर 308 अजय चैधरी की सराहनीय भूमिका रही ।





