// 05 लाख रूपये से ज्यादा का मशरूका किया बरामद //
भोपाल जिले के एक दर्जन थानों में दर्ज है आरोपिगणों के विरूध वाहन चोरी के मामले
अपराधों की रोकथाम एवं भोपाल जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व सम्पत्ति सम्बधी अपराधों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहन चोरों की तलास पतारसी कर ओरापियों को गिरफ्तार करनें हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 भोपाल श्री शशांक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंकिता खातरकर टी.टी. नगर संभाग के निर्देशन में परि. उपुअ.दिव्या , थाना प्रभारी थाना कमला नगर निरीक्षक निरूपा पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।
दिनांक-08/03/25 को शिकायतकर्ता हरिओम वर्मा ने थाने आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.03.25 को दिन मे 10 बजे मैने मेरी हिरो लेक्ट्रो कंपनी की इलेक्ट्रिक सायकल को मेरे मकान के सामने रखी थी शाम करीब 05 बजे जब मैने मेरी सायकल को देखा तो सायकल वहां पर नही थी जिसे को कोई अज्ञात चोर मेरी सायकल को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट थाना कमला नगर में अपराध क्रं-109/25 धारा 303 (2) बीएनएस को प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया ।
दिनांक 24/08/25 को जरिये मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आपके थाना क्षैत्र से सायकिल चोरी के मामले में रेहान ओर दीपक संदेही है जिनसे पूछताछ करे कि सूचना पर रवाना होकर आरोपीगण की तलास पतारसी की गई जो आरोपी रेहान खान को संदेही के आधार पर उसके पते बाग फरत अफजल ऐशवाग थाना क्षेत्र से चोरी के संदेही रेहान खान को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसने अपने दोस्त दीपक ऊर्फ रामेश्वर वेले के साथ मिलकर हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया जिससे गहन पूछताछ करने पर दीपक के साथ मिलकर हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल के अलावा दिनांक 16/07/25 को स्टेशन वजरिया से एक ग्रे कलर एक्टिवा गाडी ओर दिनांक 18/08/25 को थाना हबीबगंज क्षेत्र से एक केटीएम डियूक मोटर सायकिल एवं रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक द्वारा थाना कमला नगर से हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकिल तथा थाना तलैया से होण्डा पेशन प्रो मोटर सायकिल चोरी करना वताया गया ।
आरोपी मोह. रेहान खान 2. रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक को अपराध सदर में गिरफतार किया जाकर हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल को जप्त किया गया वाद आरोपी रेहान खान व रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक से थाना कमला नगर के अपराध क्रं 109/25 एवं अपराध क्रं-89/25 एवं थाना हबीबगंज के अपराध क्रं –426/25 , थाना स्टेशन वजरिया के अपराध क्रं- 168/25 , एवं थाना तलैया के अपराध क्रं- 710/25 में वाहन थाना स्टेशन वजरिया से चोरी गई एक ग्रे कलर एक्टिवा गाडी एवं थाना हबीबगंज क्षेत्र से चोरी की गई एक केटीएम डियूक मोटर सायकिल एवं थाना तलैया से चोरी गयी मो.साय. पेशन प्रो , तथा थाना कमला नगर से चोरी गयी हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकिल , व हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल को आरोपीगणों से जप्ती की गई । दोनों वाहन चोरों से चोरी का करीवन 05 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया । गिरफतारसुदा आरोपी 1. रेहान खान के अलग अलग थानों में चोरी के 06 मामले दर्ज है एवं 2. आरोपी रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक के भोपाल के अलग अलग एक दर्जन थानों में चोरी के 28 मामले दर्ज है ।
नाम आरोपी – 1. रेहान पिता मोहम्मद शमीम उम्र 20 साल निवासी बागफरत अफजल थाना ऐशबाग भोपाल ,
2. रामेश्वर वेले ऊर्फ दीपक पिता सूर्यभान वेले उम्र 24 साल निवासी-मनं 1479 अर्जुन नगर मेंदा मिल के
पास एमपी नगर भोपाल हाल-पीपल चौराह अर्जुन का मकान व्यावरा राजगढ
जप्त मशरूका वाहन सूची-
1. हीरो इलेक्ट्रिक साईकिल ,
2. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्र. MP-04-QR-7744
3. पेशन प्रो एमपी 04 एनयू 8932
4. केटीएम डियुक MP 04 QK-2805
5. एक्टिवा गाडी क्रं- MP 04 SZ-1902
महत्वपूर्ण भूमिका- आरोपियों की धरपकड में शामिल पुलिस टीम- उनि शैलेन्द्र सिंह कुशवाह , उनि संजय वर्मा , प्रआर 1017 मनोज जोठे, प्रआर 1867 रामस्वरूप, प्रआर 894 अमित बौद्ध, प्रआर उम्मेद सिंह , आर 4691 बलराम रघुवंशी, आर चंदन पाण्डेय, आर पुष्पेन्द्र भदोरिया टेक्नीकल सेल जोन 01 की सराहनीय भूमिका रही।